Asia Cup 2025: सितंबर में फिर हो सकती है भारत-पाक की भिड़ंत, एशिया कप में दोनों के बीच हो सकते हैं मैच

सितंबर में फिर हो सकती है भारत-पाक की भिड़ंत, एशिया कप में दोनों के बीच हो सकते हैं मैच
  • सितंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा एशिया कप
  • 8 टीमें लेंगी हिस्सा
  • टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाक के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस बीच खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सितंबर महीने में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है। दोनों टीमें भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में हिस्सा लेंगी।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान आपस में तीन मैच खेल सकते हैं। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले जाएंगे। इसका आयोजन सितंबर में होने की उम्मीद है।

दोनों देशों के बीच सियासी मतभेद होने के चलते एशियाई क्रिकेट परिषद ने यह फैसला लिया है कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है। हालांकि जगह अभी तय नहीं की गई है।

ऐसे होंगे दोनों टीमों के बीच तीन मैच

टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगीं। इस टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। सभी टीमें आपस में लीग मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर चार में क्वालिफाई करेंगी। वहां भी सभी एक दूसरे से भिड़ेंगी। सुपर चार राउंड से दो टीमें फाइनल मैच खेला जाएगा। नेपाल की टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।

ये टीमें लेंगी हिस्सा

इस साल होने वाले एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हॉन्गकॉन्ग।

Created On :   27 Feb 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story