वनडे वर्ल्ड कप 2023: चेपॉक के मैदान पर न्यूजीलैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

चेपॉक के मैदान पर न्यूजीलैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
  • टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है न्यूजीलैंड की टीम
  • अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने दी थी इंग्लैंड को मात

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन बड़ा अंतर है। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान को तीन मैचों में केवल एक जीत मिली है। हालांकि, दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल करके यहां पहुंची हैं।

कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

क्रिकेट के इस महाकुंभ में न्यूजीलैंड और अगानिस्तान दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से काफी अलग रहा है। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स और तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन बड़ी जीत दर्ज की है।

वहीं अफगानिस्तान की टीम के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि टीम को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश और दूसरे मुकाबले में भारत के बड़ी हार झेलनी पड़ी। लेकिन अपने तीसरे मुकाबले में अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड पर एक धमाकेदार जीत हासिल की। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला कांटे का होने वाला है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कभी भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में केवल दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इनमें पहला मुकाबला साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप और दूसरा मुकाबला साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था। जहां दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

दोनों टीमों का यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, अगर कोई बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो वह बड़ी ही आसानी से रन बटोर सकता है। इसके अलावा अगर कल चेन्नई के वेदर की बात करें तो यहां पूरे दिन मौसम साफ रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहीम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Created On :   18 Oct 2023 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story