Adam Gilchrist Playing 11: एडम गिलक्रिस्ट ने बताई आईपीएली सबसे शानदार प्लेइंग 11, सात भारतीय प्लेयर्स हैं शामिल

- एडम गिलक्रिस्ट के ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11
- फैंस के बीच मची हलचल
- आईपीएल होने वाला है जल्द शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होने वाला है। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ए़डम गिलक्रिस्ट ने अपने पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में इतिहास की सबसे शानदार प्लेइंग 11 चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में टोटल 7 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है और 12वें खिलाड़ी के तौर पर अफगानिस्तान स्टार राशिद खान को भी जगह दी है। खास बात ये है कि उन्होंने इस टीम में किसी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को नहीं शामिल किया है।
गिलक्रिस्ट को कौन सा बल्लेबाज है पसंद?
एडम गिलक्रिस्ट ने ओपनिंग के लिए क्रिस गेल और रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है। वहीं, विराट कोहली को तीसरे और सुरेश रैना को चौथे स्थान पर रखा है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रिका के सबसे शानदार बैट्समैन एबी डिविलियर्स को पांचवे नंबर पर रखा है।
विकेटकीपर के तौर पर किसको देखते हैं गिलक्रिस्ट?
गिलक्रिस्ट ने छठवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। जो कि बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर के तौर पर भी काम करेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने रवींद्र जडेजा को चुना है और आठवें नंबर पर ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है।
गिलक्रिस्ट के मुताबिक कौन है अच्छा गेंदबाज?
स्पिन सेक्शन में गिलक्रिस्ट ने युजवेंद्र चहल को रखा है और तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना है। इसके अलावा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को चुना है।
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम प्लेइंग 11?
गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम प्लेइंग 11 पिक्स में, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान शामिल हैं।
Created On :   16 March 2025 6:27 PM IST