Shahdol News: बेटी को शादी के लिए लेकर जाने वाले पिता की सौ टिकटें रद्द

बेटी को शादी के लिए लेकर जाने वाले पिता की सौ टिकटें रद्द
  • कहा-रेल अधिकारी नहीं समझते नर्मदा एक्सप्रेस का महत्व
  • अमरकंटक एक्सप्रेस में पैर रखने जगह नहीं
  • रेलवे की अदूरदर्शिता के कारण हर महीने लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं।

Shahdol News: उमरिया जिले के बीरसिंहपुर पाली से बेटी को शादी के लिए बडनगर जाने रमेश विश्वकर्मा ने बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से उज्जैन के लिए 28 नवंबर को ट्रेन क्रमांक 18234 नर्मदा एक्सप्रेस में सौ टिकट पहले से बुक करवाई थी। टिकट बुक होने के बाद पिता की चिंता दूर हो गई थी नर्मदा एक्सप्रेस से परिवार और रिश्तेदार उज्जैन जाएंगे। वहां से बडनगर पहुंचकर बेटी की शादी करेंगे और वापस घर लौट आएंगे।

अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन बिलासपुर द्वारा नौरोजाबाद में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के मद्देनजर 22 से 30 नवंबर तक 18234 नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। एसईसीआर रेलवे की इस घोषणा के साथ ही रमेश विश्वकर्मा की चिंता ऐसे बढ़ गई कि अब बेटी के साथ परिवार और रिश्तेदारों को लेकर बडनगर कैसे पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि एसईसीआर बिलासपुर के रेल अधिकारी इस बात को समझ ही नहीं रहे हैं कि नर्मदा एक्सप्रेस का मध्यप्रदेश में क्या महत्व है।

जबलपुर से उज्जैन सर्वाधिक यात्री-

नर्मदा एक्सप्रेस जबलपुर से उज्जैन जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद है। रात में इस ट्रेन में बैठकर सुबह उज्जैन पहुंचते हैं और भगवान महाकाल का दर्शन कर वापस घर लौट आते हैं। इस ट्रेन की टाइमिंग दोनों ही दिशाओं में उपयुक्त है।

शादी ब्याह के सीजन में ट्रेनें रद्द

cसे गुजरने वाली ट्रेनों में करकेली में होने वाले काम के कारण 16 और नौरोजाबाद में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य को लेकर 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्रियों ने बताया कि शादी ब्याह के सीजन में ट्रेनों को रद्द किया जाना ठीक नहीं है। इससे लाखों लोग परेशान होंगे।

करकेली में काम से नर्मदा एक्सप्रेस के परिचालन पर असर नहीं फिर नौरोजाबाद मेें क्यों?

यात्रियों ने बताया कि एसईसीआर रेलवे द्वारा शहडोल से उमरिया के बीच पडऩे वाले करकेली रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए 17 से 19 नवंबर के बीच की तिथि नियत की है। इस अवधि में नर्मदा एक्सप्रेस का यथावत रखा गया है। यात्रियों का सवाल है कि करकेली से पहले पडऩे वाले नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में 24 से 30 नवंबर तक होने वाले थर्ड लाइन कनेक्टिविटी में नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द क्यों किया गया। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

28 नवंबर को रीवा के लिए टिकट बुक करवाई थी। बाद में पता चला कि नौरोजाबाद में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के कारण ट्रेन रद्द है। इस बीच आईआरसीसीटी से मैसेज को आ गया पर पैसा नहीं आया। सवाल यह भी है कि काम दिन में होगा, फिर रात में चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि इस दौरान मालगाड़ी परिचालन पहले ही तरह ही होगा।

प्रेम सोनी बीरसिंहपुर पाली

रेलवे की अदूरदर्शिता के कारण हर महीने लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं। अगर 17 से 19 नवंबर तक करकेली में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम होना है इस काम को नौरोजाबाद के साथ 24 से 30 नवंबर के बीच ही साथ-साथ क्यों पूरा नहीं किया जा सकता है। रेलवे के अधिकारी सीधे तौर पर भाजपा सरकार को बदनाम करने की नियत से काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी ऊपर तक रखेंगे।

अनिल गुप्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शहडोल

अमरकंटक एक्सप्रेस में पैर रखने जगह नहीं, यात्रियों ने कहा सामान्य बोगी कम होने से सफर मुश्किल

भोपाल से चलकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में रविवार को पैर रखने जगह नहीं थी। भोपाल से नौरोजाबाद आ रहे यात्री मिथिलेश दाहिया ने तस्वीर भेजकर बताया कि तीन बजे ही भोपाल स्टेशन में पहुंच जाने के बाद भी जनरल बोगी में बैठने जगह नहीं थी ऊपर तीन लोगों के साथ बैठकर आना पड़ा।

ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन पार करते ही जनरल बोगी में स्थिति यह रही कि पैर रखने के लिए जगह नहीं था। एक अन्य यात्री ऋषभ मिश्रा अमलाई ने बताया कि शहडोल से भोपाल के लिए तीन ट्रेन ही है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी कम होने के कारण सफर बेहद कठिनाई भरा होता है।

Created On :   18 Nov 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story