Shahdol News: अनियंत्रित बोलरो कई पलटी खाकर दीवार से टकराई, चार घायल

अनियंत्रित बोलरो कई पलटी खाकर दीवार से टकराई, चार घायल
  • दुर्घटनाग्रस्त वाहन ग्राम बरतर बरतरा निवासी राघव सिंह का बताया गया
  • रफ्तार अधिक होने की वजह से मोड़ में चालक ने नियंत्रण खो दिया

Shahdol News: ग्राम धुरबार में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए सडक़ किनारे बाउंड्रीवाल से जा टकराई। वाहन में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 7750 शुक्रवार की सुबह 8.15 बजे नवलपुर की ओर से धुरवार की ओर आ रही थी। रफ्तार अधिक होने की वजह से मोड़ में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कई पलटी खाते हुए दशरथ यादव की बाउंड्रीवाल तो तोड़ते हुए घर में जा घुसी।

बताया गया है कि वाहन में सवार सभी चारों लोग नशे में थे, जो घायल हो गए। सूचना पर स्थल पर पहुंचे डायल 100 के आरक्षक राजेंद्र शुक्ला व पायलट प्रदीप तिवारी ने लोगों की मदद से वाहन चालक टोनी उर्फ राकेश यादव 26 वर्ष, कमलेश यादव 35 वर्ष, तिवारी बैगा 38 वर्ष एवं पंचलाल बैगा 30 वर्ष सभी निवासी धुरवार को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन ग्राम बरतर बरतरा निवासी राघव सिंह का बताया गया, जो संभवत: किसी शासकीय विभाग में लगा है, क्योंकि उसमें मप्र शासन लिखा हुआ है।

Created On :   7 Dec 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story