सिवनी: सामूहिक गौहत्या में शामिल दो और आरोपी दबोचे गए

सामूहिक गौहत्या में शामिल दो और आरोपी दबोचे गए
  • अब तक 24 हो चुके हैं गिरफ्तार, 12 पर लगाया जा चुका है एनएसए
  • पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। पिछले माह 17 जून की रात जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर 65 गायों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में दो और आरोपियों को केवलारी पुलिस द्वारा दबोचा गया है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों के नाम सामने आने के बाद फरार हो गए थे। इनकी पतासाजी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

इसके साथ ही गौहत्या के इस मामले में अब तक गिरफ्तार हो चुके आरोपियों की संख्या 24 हो गई है। इससे पूर्व नागपुर में सामूहिक गौ हत्या की योजना बनाने वाले इसरार पिता मंजूर अहमद सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है।

अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया जारी है। केवलारी एसडीओपी आशीष भराडे ने बताया कि गौहत्या मामले में दो और आरोपी पलारी चौकी क्षेत्र के ग्राम खेरी निवासी वाहिद खान पिता मुनीर खान(35) तथा पलारी चौकी क्षेत्र के ही ग्राम ग्वारी निवासी अमीर खां उर्फ धन्नू पिता जमील खां (32) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से की गई पूछताछ में वाहिद व अमीर की वारदात में संलिप्तता सामने आई, जो फरार चल रहे थे। टीम लगाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में सामूहिक गौ हत्या में शामिल होना स्वीकार किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

इन पर लगाया गया एनएसए

इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए ग्राम ग्वारी थाना केवलारी निवासी वाहिद पिता मजीद खान व शादाब खान पिता इसराइल खान का एनएसए किया था। अब यह संख्या 12 हो चुकी है।

जिन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है, उनमें मोमिनपुरा, नागपुर निवासी सरगना इसरार पिता मंजूर अहमद, ग्राम खैरी थाना कान्हीवाड़ा निवासी अब्दुल करीम पिता अब्दुल हन्नान, ग्राम गरघटिया थाना धूमा निवासी संतोष करवेती पिता बृजलाल करवेती, ग्राम पुतर्रा थाना धूमा निवासी रामदास उडक़े पिता महेंद्र उइके उर्फ करिया, ग्राम ग्वारी थाना केवलारी निवासी सना उर रहमान पिता अब्दुल्ला, ग्राम खैरी थाना केवलारी निवासी इरफान पिता फैज मोहम्मद, अंसार नगर नागपुर निवासी निसार अहमद उर्फ कलंदर पिता हाजी बहुद्दीन, महात्मा फुले नगर नागपुर निवासी रफीक सहित दो अन्य आरोपी शामिल हैं।

पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

Created On :   8 July 2024 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story