- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- वेयरहाऊस से अनाज से भरी बोरियां हुई...
Seoni News: वेयरहाऊस से अनाज से भरी बोरियां हुई चोरी, शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

- पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि वेयर हाऊस में सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं।
- यहां पर पिछले साल भी 95 बोरी मसूर से भरी बोरियां चोरी हो गई थी।
- पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Seoni News: समीपी ग्राम मकरझिर के एक वेयर हाऊस से बड़ी संख्या में अनाज से भरी बोरियां चोरी होने से हडक़ंप मच गया। घटना की रिपोर्ट धूमा थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अनाज से भरी 349 बोरियां चोरी हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर 90 बोरी चोरी की जानकारी सामने आई है। इसमें सभी स्तर पर जांच की जा रही है।
ये है मामला
मकरझिर के पास पुनवारा रोड के पास शारदा वेयर हाऊस में सरकारी स्तर पर फसलों की खरीदी की जा रही है। वेयर हाऊस प्रबंधन और धूमा समिति ने थाने में रिपोर्ट दज कर बताया कि अज्ञात चोरों ने अनाज से भरे बोरे चुरा लिए। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि वेयर हाऊस में सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं।
कर्मचारियों ने पुुलिस को बताया कि उन्हें रात में कुछ आवाज आई थी लेकिन वे साधारण बात समझकर चेक नहीं कर पाए। बताया गया कि वेयर हाऊस में सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने के बाद भी वहां पर खरीदी की जा रही है।
जाच पड़ताल जारी
वेयर हाऊस से चना, मसूर और सरसों की खरीदी की जा रही है। यहां पर पिछले साल भी 95 बोरी मसूर से भरी बोरियां चोरी हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद एसडीएम, तहसीलदार और वेयरहाऊसिंग के अधिकारियों ने जांच की। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   23 April 2025 1:42 PM IST