- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 75 प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ा दी...
Seoni News: 75 प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ा दी मनमानी फीस, थमाया नोटिस

- जांच समिति के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखित में मांगा जवाब
- जांच कमेटी ने जिले के 75 स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- ऐसे कोई भी दस्तावेज स्कूल संचालक पेश नहीं कर पाए कि उन्होंने फीस किस आधार पर और किस नियम के अनुसार बढ़ाई है।
Seoni News: जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षा को मानो कमाई का जरिया बना लिया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब जांच समिति ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। दस्तावेज खंगाले तो पाया गया कि मनमर्जी से फीस बढ़ा दी गई। राजपत्र उपनियम (2) के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए फीस संरचना के संबंध में नियमों का पालन नहीं किया गया। यानी सरकारी आदेशों को धता बताते हुए मनमर्जी से फीस बढ़ा दी गई। ऐसे कोई भी दस्तावेज स्कूल संचालक पेश नहीं कर पाए कि उन्होंने फीस किस आधार पर और किस नियम के अनुसार बढ़ाई है।
एक सप्ताह में देना होगा जवाब
जांच कमेटी ने जिले के 75 स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा। ऐसा नहीं करने पर जिला समिति द्वारा अर्थदण्ड लगाया जा सकता है।
ड्रेस और किताबों को लेकर एक्सन नहीं
प्राइवेट स्कूलों द्वारा बेची गई प्राइवेट पब्लिेकेशन की किताबों की बिक्री को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह पूरा खेल स्टेशनरी दुकानदारों के माध्यम से हुआ है। इसी प्रकार ड्रेस के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसमें भी मोटा कमीशन मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता, जबकि कुछ जिलों में कार्रवाई की गई है।
इन स्कूलों ने फीस बढ़ाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां
सेंट फ्रासिंस ऑफ असीस स्कूल सिवनी,अरुणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी,मॉर्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी,मिशन इंग्लिश स्कूल सिवनी,सरस्वती ज्ञान मंदिर बारापत्थर सिवनी,पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय बादलपार,अवाकेन पब्लिक स्कूल पीपरवानी,विद्या भूमि इंग्लिश स्कूल खवासा,सरस्वती शिशु माध्यमिक शाला पीपरवानी,स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर बेलपेठ,पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय प्राथमिक शाला चक्कीखमरिया,सरस्वती शिशु मंदिर चक्कीखमरिया,न्यू ग्रीन वेली एकेडमी धोबीसर्रा,डिवाइन लाईट टेक्नो विद्यालय घंसौर,सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर केदारपुर,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घंसौर,गुरूकुल पब्लिक स्कूल बरघाट,सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल बरघाट,सरस्वती ज्ञान मंदिर बरघाट,श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट,सरस्वती ज्ञान स्थली बरघाट,सरस्वती शिशु मंदिर खारी,पंचशील मॉडल स्कूल मलारा,सरस्वती शिशु मंदिर ताखलाकलां, सरस्वती शिशु मंदिर जनमखारी, सरस्वती ज्ञान स्थली धारनाकलां,जीनियस एमपायर स्कूल पौनारकलां,सरस्वती शिशु मंदिर खामी,सरस्वती शिशु मंदिर केसला,ज्ञानदीप कान्वेंट स्कूल धनौरा,गौण्डवाना आदर्श विद्या मंदिर धनौरा,श्री दिगम्बर जैन स्था गुरु धनौरा,विद्याश्री ज्ञानोदय पीठ धनौरा,श्रीविद्या सागर हाईस्कूल धनौरा,वॉन न्युमन पब्लिक स्कूल धनौरा,सरस्वती शिशु मंदिर सुनवारा,सर्वोदय उमावि लखनादौन,वन्डर वल्र्ड उमावि लखनादौन,बचपन प्ले पब्लिक उमावि केवलारी, श्री वेदज्ञान पब्लिक इंग्लिश / हिन्दी मीडियम स्कूल परासपानी, दीपज्योति पब्लिक उमावि केवलारी, सरस्वती शिशु मंदिर केवलारी,वसुंधरा संस्कार निकेतन केवलारी,श्री गुरुकुल स्कूल खामी उगली,द आक्सफोर्ट रायल सेंट मेरी कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल उगली,मैमोरी एलील स्कूल उगली, विवेकानंद विद्या मंदिर सरेखाकलां,सरस्वती शिशु मंदिर उगली,प्रतिभा प्रगति विद्यालय खापाबाजार,आशादीप स्कूल खैरापलारी,सरस्वती शिशु मंदिर खैरापलारी,सरस्वती शिशु मंदिर लोपा,सूर्योदय विद्या मंदिर खैरापलारी,नव जागृति गोरखपुर,फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल चमारीखुर्द,सरस्वती शिशु मंदिर भीमगढ़,कैरियर पब्लिक स्कूल छपारा,सरस्वती ज्ञान मंदिर छपारा,सिटी ऐजिल पब्लिक स्कूल छपारा,श्री आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर छपारा,सर्वोदय कान्वेंट स्कूल छपारा,आंन्नदम सेट्रेल पब्लिक स्कूल छपारा खुर्द,सरस्वती शिशु मंदिर बर्रा,सन राईस स्कूल छपारा,तथागत पब्लिक स्कूल सिवनी,मिशन उमावि छपारा, आदर्श ज्ञानोदय विद्या मंदिर छपारा,ज्ञान दीप विद्या मंदिर अंजनिया,आर्दश विद्या मंदिर भीमगढ,उत्कृष्ट ज्ञानोदय विद्या मंदिर प्रतापगढ और ग्लोबल कॉन्वेट स्कूल चमारी खुर्द आदि शामिल हैं।
Created On :   23 April 2025 1:12 PM IST