सिवनी: बिना फिटनेस, इंश्योरेंस के फर्राटा भर रही थी स्कूल बस, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

बिना फिटनेस, इंश्योरेंस के फर्राटा भर रही थी स्कूल बस, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई
  • बिना फिटनेस, इंश्योरेंस के फर्राटा भर रही थी स्कूल बस
  • परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सिवनी। परिवहन विभाग द्वारा नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर शुक्रवार को चालानी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने बताया कि ने बिना फि टनेस संचालित की जा रही स्कूल बस क्रमांक एपी 22 पी 0369 तथा बिना फि टनेस तथा इंश्योरेंस के संचालित की जा रहा 407 वाहन क्रमांक एमपी 20 जी 8074 को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1353 पर 3000, वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 4375 पर 2000 हजार रुपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।

यह भी पढ़े -नियम विरूद्ध आवंटित हुई थीं सदर कॉम्पलेक्स की 48 दुकानें, दुकानदारों ने अवैध निर्माण किया, हजारों रुपए किराया भी बकाया

Created On :   20 July 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story