सिवनी: कहींं झमाझम बारिश, तो कहीं इंतजार धीरे-धीरे असर दिखा रहा है मानसून

कहींं झमाझम बारिश, तो कहीं इंतजार धीरे-धीरे असर दिखा रहा है मानसून
  • उपसंचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी परेशानी की दशा में कृषि अधिकारियों से संपर्क करें।
  • मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।
  • किसानों को चाहिए कि वे रोपा लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रखे।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में भले मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया हो लेकिन इसका असर अबतक नजर नहीं आ रहा है। जिले में अभी भी रोपे नहीं लगाए जा सक रहे हैं।

बुधवार को जिले के केवलारी, छपारा, लखनादौन सहित अन्य क्षेत्र में झमाझम बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहा लेकिन वहीं दूसरे इलाकों में उल्लेखनीय बारिश नहीं हुई।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो जिले के सिवनी में 2.4 मिमी, केवलारी में 11.0 मिमी, छपारा में 25 मिमी, लखनादौन में 49 मिमी, धनौरा में 15.5 मिमी और घंसौर में 31 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

अब होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही दूसरे वैदर सिस्टम भी सक्रिय हो गए हैं। जिसका परिणाम है कि अब जिले में बारिश का सिलसिला शुरु हो चुका है।

आगामी दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। किसानों को चाहिए कि वे रोपा लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रखे। वहीं कृषि विभाग का कहना है कि जिले में फिलहाल खाद बीज का पर्याप्त भंडारण है।

मोरिश नाथ उपसंचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी परेशानी की दशा में कृषि अधिकारियों से संपर्क करें।

Created On :   4 July 2024 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story