Seoni News: मिशन स्कूल से बरघाट नाका तक चौड़ी हो सकती है सड़क, विधायक मुनमुन ने विधानसभा में प्रस्तुत की याचिका

मिशन स्कूल से बरघाट नाका तक चौड़ी हो सकती है सड़क, विधायक मुनमुन ने विधानसभा में प्रस्तुत की याचिका
  • मिशन स्कूल से बरघाट नाका तक चौड़ी हो सकती है सड़क
  • विधायक मुनमुन ने विधानसभा में प्रस्तुत की याचिका

Seoni News: शहर के भीतर मिशन स्कूल से बरघाट नाका के आगे रेलवे क्रॉसिंग तक की सडक़ आगामी समय में चौड़ी की जा सकती है। विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इस संबंध में विधानसभा में याचिका प्रस्तुत की है। यदि शासन द्वारा स्वीकृति मिलती है तो इस सडक़ पर आवाजाही आसान हो सकती है। मिशन स्कूल कॉम्पलेक्स के आगे से गणेश चौक और गणेश चौक से बरघाटनाका तक इस सडक़ के चौड़ीकरण की मांग भी सालों से की जा रही है। जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा इस सडक़ का चौड़ीकरण कराए जाने के साथ ही नेशनल हाइवे 44 से बिहिरिया मार्ग का निर्माण कराए जाने को लेकर भी याचिका प्रस्तुत की गई है।

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंंस छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, महाविद्यालय में पदस्थ २७ प्राध्यापकों में से १४ दूसरे जिलों के महाविद्यालय में हुए पदस्थ

तीन साल से पंचायतों को नहीं मिली माड़ा पैकेट की राशि : रजनीश सिंह

केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने ध्यानाकर्षण सूचना में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रदेश की ग्राम पंचायतें जो आदिवासी बस्ती योजना(माड़ा पैकेट) के अंतर्गत आती हैं, को पिछले तीन साल से राशि पंचायतों को आवंटित न किए जाने की बात कही है। विधायक ने उल्लेख किया है कि राशि जारी न किए जाने के साथ ही जिलावार ग्राम पंचायतों के नाम व निर्माण कार्यों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई गई। आदिवासी बस्ती विकास योजना अंतर्गत पंचायतों को राशि उपलब्ध न कराए जाने से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। विधायक ने विधानसभा में केवलारी विधानसभा क्षेत्र की नहरों के सीमेंटीकरण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बिजना हर्रई माइक्रो सिंचाई परियोजना को लेकर भी सवाल किया।

यह भी पढ़े -प्राचीन पथरया तालाब गंदगी और अतिक्रमण के साए में अपना अस्तित्व खोता हुआ

Created On :   19 Dec 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story