- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- केन्द्र में रखी धान तो जब्त कर ली,...
Seoni News: केन्द्र में रखी धान तो जब्त कर ली, बिना टैग वाली बोरियों से भरा ट्रक जाने दिया
- कलेक्टर ने डीएम नान, बरघाट के प्रभारी तहसीलदार को थमाया नोटिस, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी संस्पेंड
- धान खरीदी केन्द्रों से धान परिवहन का जिम्मा नागरिक आपूर्ति निगम(नान) संभालता है।
- बिना टैग लगी धान की बोरियों से भरा ट्रक जब्त नहीं किया जाना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
Seoni News: जिले के कल्याणपुर स्थित महाप्रज्ञा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित धान खरीदी केन्द्र में कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देश पर अफसरों की टीम ने धावा बोलते हुए 25 हजार से ज्यादा धान से भरी बोरियां जब्त की गई थींं। इनमें लगभग 10 हजार धान की बोरियों में टैग लगा नहीं पाया गया था। इस मामले में खुलासा हुआ है कि मौके पर बिना टैग लगी धान की बोरियों से भरा ट्रक एमपी 22 एच 1385 भी मौजूद था।
कार्रवाई के लिए गए बरघाट के प्रभारी तहसीलदार डॉ. संजय कुमार बरैया, नागरिक आपूर्ति निगम(नान) के जिला प्रबंधक विवेक रंगारी, डब्ल्यूएलसी अधिकारी पूजा भोरसा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रतीक कुमार तिवारी, एनआरएलएम के बीएम संजय रस्तोगी व बरघाट पुलिस में से किसी ने उक्त ट्रक को जब्त करने का प्रयास नहीं किया।
कलेक्टर संस्कृति जैन ने मंगलवार को इसे गंभीरता से लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रतीक कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं प्रभारी तहसीलदार बरघाट डॉ. संजय कुमार बरैया तथा नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक विवेक रंगारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
डॉ. बरैया व रंगारी को जारी नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि 03 जनवरी को प्राप्त शिकायत के आधार पर आपको तहसील बरघाट के ग्राम कल्याणपुर में धान परिवहन के समय बीना टैग लगी बोरी ट्रकों में लोड़ पाए जाने की शिकायत की जांच हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के उपरांत भी आपके द्वारा अवैधानिक रूप से बिना टेग लगी धान की बोरियां ट्रक में पाए जाने के उपरांत भी आपके द्वारा निर्देशों का पालन एवं सम्यक कार्रवाई न की जाकर ट्रक को बिना वैधानिक कार्रवाई किए छोड़ दिया गया, जो कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की श्रेणी में आता है।
तीन दिन में मांगा गया जवाब
कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि स्पष्ट परिलक्षित होता है कि शासन से प्राप्त निर्देशों, कार्यालय द्वारा समक्ष में, बैठकों में निर्देशों के उपरान्त भी आपके द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में स्वेच्छाचारितापूर्वक कार्य संपादन कर पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता, लापरवाही और अनुशासनहीनता का द्योतक है।
उपरोक्तानुसार आपके द्वारा बिना टैग लगी बोरी ट्रक में लोड पाए जाने के उपरान्त भी वाहनों को जब्त किए बिना जाने देने के संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करें अन्यथा यह मानकर कि आपको आरोप स्वीकार है आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
डीएम नान ने जाने दिया था ट्रक
धान खरीदी केन्द्रों से धान परिवहन का जिम्मा नागरिक आपूर्ति निगम(नान) संभालता है। इस मामले में कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को तो कारण बताओ नोटिस जारी किए बगैर ही सस्पेंड कर दिया है, लेकिन कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद जिला प्रबंधक नान व प्रभारी तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस ही थमाया है। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रबंधक नान विवेक रंगारी ने ही धान खरीदी केन्द्र से बिना टैग लगी बोरियों से भरे ट्रक को जाने की हरी झण्डी दिखाई थी।
कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नान को जारी कारण बताओ नोटिस में यह उल्लेख जरूर किया है कि आपके द्वारा विभागीय कार्यों एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सौंपे गए कार्यों में रूचि नहीं ली जाकर पदीय दायित्वों एवं सौंपे गए कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है।
राइस मिलर्स था परिवहनकर्ता
कल्याणपुर केन्द्र में जिस ट्रक को जब्त करने की बजाय जाने दिया गया, उसका परिवहन कर्ता राइस मिलर्स बताया जा रहा है। सूत्रों बताते हैं कि अकेले कल्याणपुर केन्द्र में ही नहीं बल्कि अधिकतर खरीदी केन्द्र में शासन के निर्देशों को धता बताते हुए बिना टैग लगाए धान भरी बोरियों का पहिवहन किया जा रहा है। इसकी ईमानदारी से जांच कराई जाती है तो कई जगह गोरखधंधा पकड़ में आ जाएगा।
टैग लगाने का पैसा प्रति बोरी के मान से शासन द्वारा दिया जाता है, इसके बावजूद अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कलेक्टर को शिकायत नहीं मिलती तो कल्याणपुर में भी पकड़ा गया गोरखधंधा सामने नहीं आ पाता।
इनका कहना है
बिना टैग लगी धान की बोरियों से भरा ट्रक जब्त नहीं किया जाना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को निलंबित किया गया है, वहीं प्रभारी तहसीलदार बरघाट व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- संस्कृति जैन, कलेक्टर, सिवनी
Created On :   8 Jan 2025 3:12 PM IST