- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कर्मचारी ने ही पार किया था 2 लाख का...
Seoni News: कर्मचारी ने ही पार किया था 2 लाख का माल, कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कर्मचारी ने ही पार किया था 2 लाख का माल
- कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Seoni News: जबलपुर रोड पर ज्यारतनाका स्थित एक शॉपिंग स्टोर से 2 लाख रुपए की विभिन्न सामग्री पार करने का मामला सामने आया है। माल उड़ाने वाला कोई और नहीं वहां काम करने वाला एक कर्मचारी ही निकला। कोतवाली पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम जुम्माटोला अरी निवासी ओमप्रकाश चौधरी पिता उमाशंकर बताया जा रहा है, उससे पुलिस ने पार की गई चार बोरियों में भरी सामग्री भी बरामद की है।
यह भी पढ़े -बाइक पत्थर से टकराई दो की मौत एक घायल, पहाडीखेरा मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय में आगे सड़क़ मार्ग में हुआ हादसा
ड्रायफ्रूट्स, शैंपू, पापड़ चुराए
इस संबंध में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि रिलायंस शॉपिंग स्टोर में मैनेजर ग्वारीघाट जबलपुर हाल ज्यारतनाका निवासी विक्रम दाहिया पिता बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऑडिट में स्टोर में लगभग दो लाख रुपए की सामग्री कम पाई गई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। गायब की गई सामग्री में ड्रायफ्रूट्स, शैम्पू, परफ्यूम, डियो, पापड़ आदि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आदि शामिल थे। रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरु की। स्टोर में काम करने वाले 15 कर्मचारियों के संबंध में भी पता लगाया गया। इसमें पुलिस को स्टोर के सीसीटीवी केबिनेट में काम करने वाले ओमप्रकाश की गतिविधियां संदिग्ध मिली। जब मैनेजर व अन्य प्रमुख कर्मी नहीं रहते थे तब वह सीसीटीवी में छेड़छाड़ कर सामग्री पार कर देता था।
यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट
किराए के मकान से दबोचा
जानकारी के अनुसार अमानत में खयानत के इस मामले में ओमप्रकाश की लिप्तता मिलते ही पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कटंगी नाका रोड स्थित आधुनिक कालोनी में किराये के मकान से पकड़ा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, एएसआई रामअवतार डहेरिया, आरक्षक अमित रघुवंशी आदि की भूमिका रही। आरोपी से चुराई गई सामग्री भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़े -अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार एक की मौत, एक घायल
Created On :   3 Dec 2024 5:16 PM IST