Seoni News: पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम

पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम
  • कल आएंगे सीएम यादव, तैयारियों में जुटे अफसर
  • कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा।
  • स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय यह कार्यक्रम पिछले माह 27 दिसंबर को आयोजित होने वाला था।

Seoni News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 18 जनवरी को सिवनी आ रहे हैं। वे पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला व भाजपाई तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार को राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान तथा हेलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने मंचीय कार्यक्रम, सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल चिनाप,अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, एसडीएम मेघा शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

पीएम करेंगे लाभार्थियों से बात

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिवनी में होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिले में भी ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराया जाएगा।

पिछले माह टला था कार्यक्रम

स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय यह कार्यक्रम पिछले माह 27 दिसंबर को आयोजित होने वाला था। सिवनी में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में राज्यस्तरीय आयोजन की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई थीं। पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में डोम भी तैयार हो गया था। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

Created On :   17 Jan 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story