- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- नेशनल हाइवे पर धूमा बाइपास पर बनाया...
Seoni News: नेशनल हाइवे पर धूमा बाइपास पर बनाया जाएगा अण्डरपास, बंजारी घाट की टर्निंग होगी दुरुस्त
- जबलपुर रोड पर खत्म होंगे दो ब्लैक स्पॉट, एनएचएआई ने जारी किया टेंडर
- धूमा में नेशनल हाइवे बाइपास का जंक्शन प्वांइट बड़ा ब्लैक स्पॉट बन गया है।
- जबलपुर-लखनादौन नेशनल हाइवे मार्ग पर बंजारी घाट व धूमा बाइपास स्थित ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाएगा।
Seoni News: लखनादौन-जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर स्थित दो ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। धूमा में गोटेगांव रोड जंक्शन पर अण्डरपास बनाने का निर्णय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लिया है। इसी तरह धूमा के आगे स्थित बंजारी घाट पर जबलपुर की ओर जाते समय पडऩे वाली आखिरी ढलान की टर्निंग में भी सुधार किया जाएगा।
इन दोनों ब्लैक स्पॉट पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लंबे समय से यहां हादसे रोकने के प्रयास किए जाने की मांग की जा रही थी। अब एनएचएआई ने दोनों स्थानों के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
आएदिन पलटते हैं ट्रक
धूमा-सुकरी मंगेला के बीच स्थित बंजारी घाट पर अंत में स्थित तीव्र ढलान व टर्निंग पर ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो देते हैं। लंबे समय से यहां एक के बाद एक ट्रक पलटने की घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते एनएचएआई पूर्व में भी यहां सुधार कार्य करा चुका है और टर्निंग पर चौड़ीकरण भी कराया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद ट्रक पलटने की घटनाएं नहीं थम रही थीं। अब यहां व्यापक स्तर पर सुधार कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि घटनाओं को रोका जा सके।
जंक्शन है खतरनाक
धूमा में नेशनल हाइवे बाइपास का जंक्शन प्वांइट बड़ा ब्लैक स्पॉट बन गया है। यहां धूमा की ओर जाने वाली सडक़ व श्रीधाम की ओर जाने वाली सडक़ पर बे्रकर बनाए जाने व सभी ओर संकेतक लगाए जाने के बावजूद हादसे हो रहे हैं। नेशनल हाइवे पर चलने वाले वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं नहीं थम पा रही हैं। अब धूमा से श्रीधाम की ओर और श्रीधाम से धूमा की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए यहां अण्डरपास बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि हादसे की संभावना खत्म की जा सके।
इनका कहना है-
जबलपुर-लखनादौन नेशनल हाइवे मार्ग पर बंजारी घाट व धूमा बाइपास स्थित ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। धूमा बाइपास पर अंडरपास बनाया जाएगा, वहीं बंजारी घाट की टर्निंग ठीक की जाएगी, ताकि हादसे न हों।
- अमृत लाल साहू, पीडी, एनएचएआई, जबलपुर
Created On :   19 Nov 2024 6:49 PM IST