- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पिता-पुत्र सहित 5 को जुआ खेलते...
Seoni News: पिता-पुत्र सहित 5 को जुआ खेलते दबोचा, बंडोल पुलिस ने नकद सहित चार बाइक भी की जब्त
- पिता-पुत्र सहित 5 को जुआ खेलते दबोचा
- बंडोल पुलिस ने नकद सहित चार बाइक भी की जब्त
Seoni News: बंडोल थाना क्षेत्र के बिहिरिया गांव में नहर किनारे जुआ खेलते पांच जुआरियों को पुलिस ने दबोचा है। जुआरियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं, जो अन्य जुआरियों के साथ बैठकर पत्ते खेल रहे थे। दोनों ने साथ में शराब का सेवन भी किया था। जुआरियों से 3120 रुपए नकद सहित चार मोटर साइकिल भी जब्त की गई हैं। इस संबंध में बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि बिहिरिया में नहर किनारे जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इसके बाद मौके पर दबिश देकर पांच जुआरियों को पकडक़र उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। नगद राशि सहित चार मोटर साइकिलें भी जब्त की गई हैं। पकड़े गए जुआरियों में डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के पलारी में रहने वाला शिवनाथ पिता टिल्लू जंघेला (50), ग्राम डुकली निवासी घनश्याम पिता प्रीतम जंघेला (20), ग्राम हथौड़ा थाना चौरई निवासी अरविंद पिता भारमल वर्मा (32) तथा केवलारी के खुरसा ग्राम में रहने वाले पिता-पुत्र गोपाल वर्मा पिता हीरालाल(50) व उसका पुत्र अन्नू वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने पांचों जुआरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश सिवनी मालवा में अज्ञात कारणों से मकान में लगी भीषण आग, शादी में शामिल होने गया था परिवार
Created On :   3 Dec 2024 5:08 PM IST