- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- घर पर घुसकर बैग से पार किए 10 हजार,...
Seoni News: घर पर घुसकर बैग से पार किए 10 हजार, धूमा पुलिस ने पकड़ा नकबजनी का आरोपी
- घर पर घुसकर बैग से पार किए 10 हजार
- धूमा पुलिस ने पकड़ा नकबजनी का आरोपी
Seoni News: धूमा पुलिस ने घर में घुसकर बैग से 10 हजार रुपए उड़ाने वाले नकबजनी के आरोपी को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी से चुराए गए 10 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबरिया ग्राम की रहने वाली सनोबाई मलगाम(38) ने बुधवार को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर की रात उनके घर पर घुसकर किसी ने बैग में रखे 10 हजार रुपए चुरा लिए हैं। घटना की रात घर पर उसका लडक़ा अखिलेश मलगाम था। अगली सुबह अखिलेश ने सनोबाई को फोन कर बताया कि रात करीबन 12 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खोलकर घर में घुसा था। उसने बैग खोलकर देखा तो बैग में पैसे नहीं थे।
यह भी पढ़े -मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे, कोतवाली पुलिस ने पांच गुम मोबाइल लौटाए
यह जानकारी मिलने पर सनोबाई नरसिंहपुर से अपने घर बबरिया आई जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। जांच के बाद युवक रामलाल बैगा पिता बिहारी लाल बैगा (22) को गिरफ्तार किया गया। उससे चुराए गए रुपए भी बरामद कर लिए गए। गिरफ्तारी में एसआई शत्रुधन पटले, एएसआई जयराम ठाकुर, आरक्षक अरुण पटेल,रवि यादव व सतीश ठाकुर की भूमिका रही।
यह भी पढ़े -मारपीट की घटना के चौथे दिन साइट पर चीफ इंजीनियर के साथ पहुंचा अमला, निर्माण जारी, अगले दो दिनों में नहर में दिखाई देगा पानी
Created On :   19 Dec 2024 5:41 PM IST