सिवनी: खंडवर्षा की तर्ज पर कहीं बारिश, कहीं उमस से परेशान होते रहे लोग

खंडवर्षा की तर्ज पर कहीं बारिश, कहीं उमस से परेशान होते रहे लोग
  • हवाओं का रुख बदलने से अभी दो-तीन दिनों तक जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
  • इस साल मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। नौतपा खत्म होने के दो दिन बाद भी उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को जिले के केवलारी सहित कुछ स्थानों में बारिश हुई लेकिन वहीं दूसरे स्थानों पर तेज धूप के साथ उमस का सिलसिला बरकरार रहा।

सोमवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में एक डिग्री से अधिक की कमी देखी गई। बादलों की आवाजाही का क्रम बरकरार रहा।

कूलर, पंखों से नहीं मिल रही है राहत

जिले में इन दिनों जिस तरह का मौसम चल रहा है उससे लोगों को कूलर पंखों से राहत नहीं मिल रही है। चिपचिपाहट वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है।

मौसम विभाग का कहना है, कि हवाओं का रुख बदलने से अभी दो-तीन दिनों तक जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस साल मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

Created On :   5 Jun 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story