सिवनी: नगर पालिका ने काटे 100 से ज्यादा चालान, चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

नगर पालिका ने काटे 100 से ज्यादा चालान, चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
  • नगर पालिका ने काटे 100 से ज्यादा चालान
  • चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

डिजिटल डेस्क, सिवनी। नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देश पर नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों में कचरा डालने वाले दुकानदारों एवं नागरिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। सीएमओ आरके कुर्वेती ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं रहवासियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। अभियान के तहत दुकानदारों व शहरवासियों को कचरा वाहन में ही कचरा डालने की समझाइश दी जा रही है।

व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन समय में ट्रिपर के माध्यम से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर बड़े एवं छोटे नालों एवं नालियों की साफ सफाई भी निरंतर की जा रही है।

यह भी पढ़े -ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेच सकते हैं उपज

Created On :   22 May 2024 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story