सिवनी: न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री गिरावट, भिगो रहा है भादों का महीना

न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री गिरावट, भिगो रहा है भादों का महीना
  • चार दिनों में छह डिग्री गिरा पारा
  • मौसम विभाग का कहना है कि आज भी जिले के कई स्थानों में अच्छी बारिश हो सकती है।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। शुरुआत में खुला रहने के बाद अब भादों भी जिले को भिगोने में लगा है। पिछले चार दिनों के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान में छह डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट हुई है।

जिले में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में जिले में लगभग सभी स्थानों में बारिश का क्रम देखने को मिला है। जिले में अबतक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है और अधिकतर स्थानों में पिछले साल के आंकड़े को बारिश पार कर चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी जिले के कई स्थानों में अच्छी बारिश हो सकती है।

कहां हुई कितनी बारिश

बीते 24 घंटों की बात करें तो रविवार को दिन में भले मौसम खुला रहा लेकिन रात से शुरु हुई बारिश सुबह तक जारी रही। सिवनी में 34.4 मिमी, कुरई में 20 मिमी, बरघाट में 4.3 मिमी, केवलारी में 24 मिमी, छपारा में 12 मिमी, लखनादौन में 23.2 मिमी, धनौरा में तीन और घंसौर में पांच मिमी बारिश रिकार्ड हुई। जिले में अबतक 1144.2 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो लखनादौन और धनौरा को छोडक़र बाकी स्थानों में पिछले साल से काफी अधिक बारिश हो चुकी है।

आज भी बरसेगा भादों

मौसम विभाग का कहना है कि सक्रिय विभिन्न सिस्टमों के असर से जिले के अधिकांश स्थानों में आज भी बारिश का क्रम जारी रह सकता है। इस दौरान तेज गरज-चमक भी देखने को मिलेगी।

ये रहा तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

19 अगस्त 29.2 24.4

20 अगस्त 29.4 24.4

21 अगस्त 30.4 25.4

22 अगस्त 28.2 25.4

30 अगस्त 29.2 30.6

24 अगस्त 26.2 30.8

25 अगस्त 24.8 2.6

Created On :   26 Aug 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story