सिवनी: एसएफ बटालियन के जवानों से भरी बस में टकराई कार , तीन की मौत 26 जवान घायल

एसएफ बटालियन के जवानों से भरी बस में टकराई कार , तीन की मौत 26 जवान घायल
  • एसएफ बटालियन के जवानों से भरी बस में टकराई कार
  • तीन की मौत 26 जवान घायल
  • केवलारी के धानागाड़ा के पास देर रात हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, सिवनी। केवलारी थाना अंतर्गत धानागाड़ा गांव के पास शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात एस एफ बटालियन के जवानों से भरी बस में सामने तेज रफ्तार कार जा टकराई।इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई बस के पलटने से ऐसे 26 जवान घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही केवलारी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को सिविल अस्पताल केवलारी में भर्ती कराया गया है। केवलारी एसडीओपी आशीष भरांडे ने बताया कि मंडला जिले के रहने वाले कन्हैया पिता लीलाराम जसवानी (78) ,निखिलेश पिता प्रहलाद जसवानी (45) , पुरुषोत्तम उर्फ काजू पिता भुवनलाल महोबिया (37) ,अशोक पिता मेघलाल कुकरेजा और ममता जसवानी नागपुर से कार क्रमांक एमपी 51 जेडबी1369 से वापस लौट रहे थे ।

यह भी पढ़े -संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर पन्ना ने नामांकन पत्रों की जांच

धानागाढ़ा गांव के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही एसएफ बटालियन के जवानों से भरी बस क्रमांक एमपी 03 ए 6013 में कार जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई जबकि कार सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी।हादसे में कार सवार कन्हैया,निखिलेश और चालक पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अशोक और ममता गंभीर रूप से घायल हो गए ।एसएफ बटालियन के 26 जवान घायल हो गए जिसमें से प्रधान आरक्षक मदन भांडे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी बटालियन के जवान मंडला से पांढुरना में ड्यूटी के लिए जा रहे थे ।रात में ही बटालियन की अधिकारी भी पहुंच गए थे ।पुलिस तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े -निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे उम्मीदवारो के मतदान एवं मतगणना एजेंट

Created On :   6 April 2024 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story