सतना: ट्रक से डीजल चोरी के विरोध पर हमले का आरोपी उपजेल से गिरफ्तार

ट्रक से डीजल चोरी के विरोध पर हमले का आरोपी उपजेल से गिरफ्तार
  • आरोपी ने अपने साथियों के नाम भी उगले हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • पीड़ित को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया
  • न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर रिमांड मंजूर कराई गई

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर पुलिस ने डीजल चोरी के दौरान वाहन चालक से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से बाहर लाकर गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड मंजूर कराई है।

पुलिस के मुताबिक नादन-देहात थाना क्षेत्र के तिलौरा निवासी विनायक गर्ग का मकान नरौरा में जय मां शारदा ढाबा के पास बन रहा है, जिसकी देखरेख के लिए वह रात में वहीं रुकते थे। बीते 23 जून की सुबह लगभग सवा 4 बजे जब वह चारपाई पर सो रहे थे, तभी कुछ हलचल होने पर नींद खुल गई।

तब उन्होंने देखा कि ढाबे के पास बाहर खड़े ट्रक से 3-4 लोग डीजल निकाल रहे हैं, जिस पर विनायक गर्ग ने मना किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हल्ला-गुहार सुनकर ढाबा संचालक संतोष गर्ग मौके पर पहुंचे, जिनको देखकर आरोपी भाग गए।

तब पीड़ित को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, वहीं उनके बेटे प्रद्युमन गर्ग की रिपोर्ट पर धारा 356 और 34 का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

अमदरा पुलिस ने पकड़ा था

इसी बीच खबर मिली कि अमदरा पुलिस ने हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले गैंग के एक बदमाश को पकड़ा है, जो बोलेरो पर जाली नम्बर लगाकर चला रहा था। संदेह के आधार पर न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर रिमांड मंजूर कराई गई और कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने नरौरा की घटना में शामिल होने का खुलासा कर दिया।

आरोपी ने अपने साथियों के नाम भी उगले हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Created On :   5 July 2024 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story