Satna News: मैहर जिले के धनवाही गांव में विद्युत पोल गिरने से किशोर की मौत

मैहर जिले के धनवाही गांव में विद्युत पोल गिरने से किशोर की मौत
  • पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
  • लापरवाही तो हुई है, लिहाजा टीम से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
  • आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीण डीई ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Satna News: मैहर जिले के नादन-देहात थाना अंतर्गत धनवाही गांव में बिजली ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा लापरवाहीपूर्वक किए जा रहे कार्य की वजह से कृष्ण कुमार साहू उर्फ लकी पिता राकेश साहू 15 वर्ष निवासी धनवाही के ऊपर विद्युत पोल गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर तकरीबन 12 से 1 बजे के बीज गांव में अशोका कंपनी द्वारा विद्युत लाइन बदलने और पोल खड़ा करने का काम कराया जा रहा था। ठेकेदार के कर्मचारियों के कहने पर कृष्ण कुमार उन्हें हैंडपंप से पानी भरकर पिला रहा था। कर्मचारी रस्सी के सहारे पोल खड़ा कर रहे थे, तभी अचानक पोल गिर गया। कृष्ण कुमार चपेट में आ गया।

आरोप है कि घटना के बाद कर्मचारी उसे तड़पता छोडक़र भाग खड़े हुए। परिजन फौरन कृष्ण कुमार को सिविल अस्पताल मैहर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीण डीई ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इनका कहना है-

लापरवाही तो हुई है, लिहाजा टीम से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमिल मिश्रा, एसई एमपीईबी

Created On :   9 April 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story