- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत तीन...
Satna News: जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत तीन सडक़ हादसों में 2 की मौत, 20 घायल

- राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला।
- घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
- रात 1 बजे के करीब सडक़ किनारे खड़ी ट्रॉली में पिकअप पीछे से टकरा गई।
Satna News: जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 20 लोग घायल भी हुए। घायलों को अमरपाटन और मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है।
केस-1
अमरपाटन थाना अंतर्गत एनएच-30 में बारी मोड़ के पास बीती रात 1 बजे के करीब सडक़ किनारे खड़ी ट्रॉली में पिकअप पीछे से टकरा गई। सडक़ हादसे में बलवीर कोल पिता कृष्ण कुमार 24 वर्ष की मौत हो गई। दुर्घटना में पिकअप और ट्रॉली में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों में टॉली में सवार रजनीश कोल, श्यामकली, सियावती, दीपेंद्र, विद्या, उमेश, राजकुमार, दीपक, अमन, सचिन, सुनील, दुर्गा, गीता, जुग्गी, सिद्धू एवं पिकअप में सवार अभिषेक साकेत, रजनीश कोरी एवं प्रदीप कोल के नाम शामिल हैं।
घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा। जहां से 3 लोगों को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक सरबका गांव से ग्रामीण रामनवमी के बाद जवारा विसर्जन के लिए बछरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 25 लोग सवार थे।
केस-2
नागौद थाना क्षेत्र की पोंड़ी चौकी अंतर्गत उचेहरा-पिथैराबाद मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से राम प्रसाद उर्फ मुन्ना कुशवाहा की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रामप्रसाद 7 अप्रैल को अतरबेदिया से सायकिल से गांव पिथौराबाद लौट रहे थे, तभी शाम तकरीबन 4 बजे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
केस-3
रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत एनएच-39 में कंदैला के पास सोमवार को सुबह तकरीबन 10 बजे दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक का चालक केविन में ही फंस गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला। राहत की बात यह रही की चालक को गंभीर चोट नहीं आई।
Created On :   9 April 2025 1:58 PM IST