Satna News: 47 लाख की चोरी के मामले में फरार दो और आरोपी गिरफ्तार

47 लाख की चोरी के मामले में फरार दो और आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से सोने की कील, झुमका और कमर करधन भी बरामद की गई है।
  • 46 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी आबकारी में रहने वाले अधिवक्ता रावेन्द्रनाथ पुत्र रेखनलाल श्रीवास्तव 56 वर्ष के घर में डेढ़ महीने पहले सूने घर का ताला तोडक़र नकदी और गहनों समेत 46 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में नफीस उर्फ सिक्का पिता अब्दुल सत्तार 52 वर्ष निवासी जवान सिंह कॉलोनी और नाजमी खान पिता जावेद खान 45 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे हवाई पट्टी स्थाई निवास ढेकहा जिला रीवा के नाम शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से सोने की कील, झुमका और कमर करधन भी बरामद की गई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी रितिक पुत्र विनोद वंशकार 20 वर्ष, निवासी संग्राम कॉलोनी और अजय पुत्र घोसी वंशकार 20 वर्ष, निवासी कृष्णनगर, थाना कोलगवां को 6 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे, तब जाकर आरोपियों के सुराग मिले थे।

Created On :   8 April 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story