- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो ड्राइवर...
Satna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो ड्राइवर की मौत, भाई और पिता घायल

- पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और फरार वाहन की तलाश भी शुरू कर दी है।
- प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को रीवा रेफर कर दिया।
Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत बारी मोड़ के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सौरभ सिंह 27 वर्ष, निवासी केतापुर, थाना पंचांगपुर, जिला गया(बिहार) अपने पिता उमेश सिंह 50 वर्ष और भाई गौरव सिंह, के साथ गुजरात के सूरत से ऑटो-रिक्शा लेकर गांव जा रहा था।
बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे जब ऑटो-रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बारी मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक सौरभ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पीड़ित रीवा रेफर
वहीं हाईवे एंबुलेंस की मदद से उसके पिता और भाई को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को रीवा रेफर कर दिया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और फरार वाहन की तलाश भी शुरू कर दी है।
Created On :   10 April 2025 12:31 PM IST