- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नहर निर्माण कंपनी के बेसकैम्प से...
Satna News: नहर निर्माण कंपनी के बेसकैम्प से कॉपर वायर की चोरी का तीसरा आरोपी बंदी

By - Bhaskar Hindi |10 April 2025 12:39 PM IST
- कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
- आरोपी के कब्जे से तार के बंडल जब्त किए गए हैं।
Satna News: मैहर थाना अंतर्गत सोनवारी के पास 8 मार्च की रात को ट्रक क्रमांक यूपी 84 टी 6182 और सगमनिया गेट नंबर-2 के पास बने नहर निर्माण कंपनी के बेसकैम्प से लाखों की कॉपर वायर चोरी में शामिल रहे तीसरे आरोपी शिवराम उर्फ गोलू पुत्र राकेश चौधरी 24 वर्ष, निवासी सोनवारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
आरोपी के कब्जे से तार के बंडल जब्त किए गए हैं। इससे पूर्व चोरी के 48 घंटे के अंदर विक्रम उर्फ गोलू पुत्र रामलखन केवट 25 वर्ष और मोहम्मद इरफान पुत्र नसीम 19 वर्ष, निवासी सोनवारी, को पकड़ लिया गया था।
Created On :   10 April 2025 12:39 PM IST
Next Story