Satna News: मवेशी चुराकर यूपी में बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

मवेशी चुराकर यूपी में बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
  • एक माह पहले रैगांव में वारदात को दिया था अंजाम
  • लिहाजा पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर कायमी कर खोजबीन प्रारंभ की गई।

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने एक माह पहले रैगांव क्षेत्र से भैंस और बकरियों की चोरी करने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि एक अब भी फरार चल रहा है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि 4 मार्च की रात को अज्ञात बदमाशों ने विश्वनाथ पुत्र दद्वा चौधरी 58 वर्ष, के घर का दरवाजा बाहर से रस्सी बांधकर बंद कर दिया और बाड़े में बंधी 2 भैंस, 1 पडिया समेत 6 बकरियां खोल ले गए।

आहट होने पर विश्वनाथ जाग गया और बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था। ऐसे में हसिया से रस्सी काटकर जब उसने गेट खोला तो जानवर बाड़े में नहीं मिले, लिहाजा पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर कायमी कर खोजबीन प्रारंभ की गई।

ऐसे आए गिरफ्त में

एक माह की पड़ताल के पश्चात 3 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी बीरू उर्फ सिब्बू पुत्र रामकुमार यादव 24 वर्ष, निवासी बेलहटा, थाना कोलगवां, अमन उर्फ बाबू पुत्र दयाराम यादव 19 वर्ष, विकास पुत्र महेन्द्र यादव 22 वर्ष, निवासी मालमऊ-सभापुर, रजोल उर्फ रज्जू पुत्र शिवलाल साहू 23 वर्ष, निवासी अमहा थाना चित्रकूट और राकेश पुत्र राम प्रसन्न यादव 26 वर्ष, निवासी सोनवर्षा, थाना धारकुंडी को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने पशुओं को चोरी कर लल्लू रवि निवासी बदौसा, जिला बांदा, के पास बेचने का खुलासा किया, जिसके बाद पांचों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं आरोपी लल्लू की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए

Created On :   4 April 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story