- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जीजा-साला अपहरण कांड में वांटेड...
Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड में वांटेड मास्टरमाइंड ने कट्टे के दम पर लूटी बाइक
- इसी प्रकरण में फरार दोस्त के साथ अपने गांव में की वारदात
- घटनाक्रम से अमानगंज पुलिस ने अमरपाटन पुलिस को भी अवगत करा दिया है।
- अमानगंज पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Satna News: जमीन देखने के बहाने सतना से अमरपाटन ले जाकर जीजा-साले का अपहरण कर 2 करोड़ की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे प्रमुख साजिशकर्ता मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा निवासी सकतपुरा, थाना अमानगंज, जिला पन्ना, को इस बात का बिल्कुल भी खौफ नहीं है कि मैहर जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस बात से बेफिकर होकर खुलेआम घूम रहे आरोपी ने सोनू कुशवाहा पुत्र हलकाई कुशवाहा निवासी इटवा मडिय़न, के साथ मिलकर अपने ही गांव के जितेन्द्र कुशवाहा पुत्र बद्री कुशवाहा 30 वर्ष, से रंगदारी मांगी, लेकिन जब युवक ने मना किया तो कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए बाइक लूटकर फरार हो गया। वारदात के समय पीडि़त अपने खेत पर काम कर रहा था।
अमानगंज में कायमी
यह घटना सामने आने पर अमानगंज पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 6 दिसंबर को हुए जीजा-साला अपहरण कांड में मुख्य आरोपी मनोज के साले समेत 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 3 फरार हैं, जिनमें सोनू कुशवाहा का नाम भी शामिल है। घटनाक्रम से अमानगंज पुलिस ने अमरपाटन पुलिस को भी अवगत करा दिया है।
Created On :   30 Dec 2024 6:31 PM IST