- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत,...
Satna News: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, बालिका घायल
- दुर्घटना होते ही पिता और परिजन निजी वाहन से युवक को आनन-फानन रामनगर हॉस्पिटल ले गए
- हादसे की सूचना मिलने पर पहाड़ीखेरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची
Satna News: अलग-अलग स्थानों पर घटित हुए 3 सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिस पर मर्ग और अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
केस-1
उचेहरा में छात्रावास अधीक्षक के तौर पर कार्यरत रामसिया पुत्र गोगल प्रसाद कोल 56 वर्ष, निवासी कर्रा, थाना रामनगर, जिला मैहर, का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ दिप्पू रावत 23 वर्ष, रविवार दोपहर को लगभग 1 बजे अपने चबूतरे पर खड़ा था, तभी पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 3522 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बैक करते हुए प्रशांत को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
दुर्घटना होते ही पिता और परिजन निजी वाहन से युवक को आनन-फानन रामनगर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी चालक घटना के बाद गाड़ी छोडक़र मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसी के साथ बीएनएस की धारा 281, 125(ए), 106(1) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत कायमी भी कर ली है।
केस-2
जिले के कोलगवां इलाके में रहने वाले जनकलाल दाहिया 45 वर्ष, अपने चचेरे भाई राम प्रसाद दाहिया 49 वर्ष, के साथ रविवार दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडएफ 4665 से कालिंजर जिला बांदा (यूपी) जा रहे थे।
दोपहर तकरीबन 3 बजे पन्ना जिले में पहाड़ीखेरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गाड़ी समेत सडक़ पर गिर गए, तभी कोई दूसरा तेज रफ्तार वाहन जनकलाल को रौंदते हुए निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रामप्रसाद भी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहाड़ीखेरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव मरचुरी भेजते हुए घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
केस-3
सिविल लाइन थाना अंतर्गत जवाहर नगर में बाइक की ठोकर से एक बालिका घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को 5 वर्षीय बच्ची घर के पास खेल रही थी, तभी तेज से आए बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी, जिससे मासूम बुरी तरह घायल हो गई, उसके पेट और दोनों पैरों में गंभीर चोट आने पर परिजन निजी वाहन से आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए। वहीं थाने में भी घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
Created On :   2 Dec 2024 4:11 PM IST