Satna News: साइबर फ्रॉड के आरोपी बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी

साइबर फ्रॉड के आरोपी बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी
  • काफी समय तक जबलपुर जेल में बंद रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहाई हुई थी।
  • खबर लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया

Satna News: साइबर फ्रॉड के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संबंध रखने के आरोप में 4 महीने पहले एसटीएफ जबलपुर के हत्थे चढ़े इंडस इंड बैंक के मैनेजर मेदनीपाल चतुर्वेदी पुत्र सुदामा प्रसाद चतुर्वेदी 42 वर्ष, निवासी ज्ञान कॉलोनी मैहर, ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को घर के कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सोमवार सुबह यह घटना सामने आते ही परिजनों के होश उड़ गए, तो वहीं खबर लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई।

जनवरी में एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड में लिप्त बदमाशों के साथ मिलकर बैंक में फर्जी अकाउंट खोलने के आरोप पर एसटीएफ ने जनवरी 2025 में 11 अन्य आरोपियों के साथ मेदनी पाल चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार किया था। काफी समय तक जबलपुर जेल में बंद रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहाई हुई थी।

Created On :   29 April 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story