- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नशीले सिरप के साथ पकड़े गए रीवा के...
जबलपुर: नशीले सिरप के साथ पकड़े गए रीवा के बदमाश
- 5 महीने पहले मोबाइल दुकान में की थी चोरी की वारदात
- तलाशी लेने पर थैले से 34 सौ रुपए का 20 शीशी नशीला सिरप व 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
- दुकान में चोरी का खुलासा कर 2 लाख कीमत के 13 फोन भी बरामद करा दिए।
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी के 2 आरोपियों को नशीले सिरप की तस्करी करते पकड़ लिया, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात को पतेरी के पास संचालित मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल फोन और अन्य सामग्री चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत संचालक ने थाने में दर्ज कराई थी, तभी से जांच-पड़ताल चल रही थी।
लगभग 5 महीने की खोजबीन के बाद 30 मई की सुबह मुखबिर से खबर मिली कि दो बदमाश बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडई 5483 पर नशीले सिरप की खेप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, लिहाजा दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान अंकित पुत्र अशोक देव 25 वर्ष, निवासी रेरूआ पुरवा, थाना सोहागी, हाल छत्रपति नगर, जिला रीवा और आजाद पुत्र सोमनाथ कुशवाहा 18 वर्ष, निवासी हनुमान नगर, थाना बिछिया, जिला रीवा, के रूप में की गई।
आरोपियों की तलाशी लेने पर थैले से 34 सौ रुपए का 20 शीशी नशीला सिरप व 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
2 लाख के फोन भी बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा कर 2 लाख कीमत के 13 फोन भी बरामद करा दिए। आरोपियों को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ साइबर सेल के एसआई अजीत सिंह, एएसआई दीपेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, रामगोपाल ठकुरिया, राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेन्द्र मिश्रा, प्रवीण तिवारी, जितेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक अंकेश मरमट, शिवम शुक्ला और प्रद्युम शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   31 May 2024 8:16 AM GMT