सतना: अनाज चोर गैंग का पर्दाफाश, रीवा के 6 बदमाश गिरफ्तार

अनाज चोर गैंग का पर्दाफाश, रीवा के 6 बदमाश गिरफ्तार
  • सतना-मैहर जिले में कर चुके हैं एक दर्जन से ज्यादा वारदात
  • अलग-अलग जगह से डेढ़ सौ क्विंटल गेहूं और 27 क्विंटल चावल की चोरी के प्रकरण सामने आए थे।
  • वाहनों का इस्तेमाल चोरी का अनाज एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किया जाता है।

डिजिटल डेस्क,सतना। कोटर पुलिस ने अनाज चोर गैंग का पर्दाफाश कर रीवा जिले के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनको न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है।

थाना प्रभारी रवीन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में एक के बाद एक अनाज चोरी के मामले सामने आ रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने खम्हरिया की शासकीय उचित मूल्य दुकान से 40 क्विंटल चावल, गोरइया दुकान से 80 क्विंटल चावल और अनाज व्यापारी मोहम्मद रशीद खान निवासी गोरइया के गोदाम से सैकड़ों क्विंटल गल्ला चोरी कर लिया था, वहीं वर्ष 2023 में भी अलग-अलग जगह से डेढ़ सौ क्विंटल गेहूं और 27 क्विंटल चावल की चोरी के प्रकरण सामने आए थे।

सभी प्रकरणों को सूचीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई और काफी प्रयासों के पश्चात आरोपी अमर पटेल उर्फ गुरु पुत्र रामराज पटेल 22 वर्ष, निवासी ढेकहा, थाना सिविल लाइन, जिला रीवा, अंकित पुत्र राजरूप साहू 19 वर्ष, निवासी धरी-मोहरबा, अनुराग उर्फ सोनू पुत्र अशोक शुक्ला 24 वर्ष, अनूप उर्फ फूल शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला 32 वर्ष, निवासी बरवाह, थाना चोरहटा, जिला रीवा, आशीष उर्फ अरूण पुत्र राजेन्द्र सोधिया 19 वर्ष, निवासी मऊगंज और रमेश पुत्र भगवानदीन द्विवेदी 50 वर्ष, निवासी लालापुर, थाना चित्रकूट, हाल बोदाबाग-रीवा, को पकड़ लिया गया।

संतोष पटेल है गैंग का सरगना

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गैंग का सरगना संतोष पटेल निवासी ढेकहा-रीवा है, जिसके पास 4 पिकअप वाहन हैं, तो अनूप और अनुराग शुक्ला के पास एक-एक लोडर गाड़ी है।

इन्हीं वाहनों का इस्तेमाल चोरी का अनाज एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किया जाता है। आरोपियों ने गैंग के 3 अन्य साथियों अमलेश उर्फ बब्बू पटेल, राजेश पटेल और संतोष पटेल के नामों का भी खुलासा किया है, मगर सरगना समेत उक्त आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए।

इस गिरोह ने जिले के कोटर, नागौद, सिंहपुर, सभापुर और रामपुर थाना क्षेत्र के अलावा मैहर जिले के अमरपाटन, रामनगर और मैहर थाना क्षेत्रों में भी अनाज चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी किए गए सामान और इस्तेमाल किए गए वाहनों की जब्ती के लिए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के साथ साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह और उनके सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई है।

Created On :   14 Jun 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story