सतना: पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यापारी अपहरण कांड का चौथा आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यापारी अपहरण कांड का चौथा आरोपी

डिजिटल डेस्क, सतना। गल्ला व्यापारी दद्दूलाल गुप्ता के अपहरण कांड में शामिल रहे चौथे आरोपी रजनीश उर्फ मंजू पुत्र दिलदार उर्फ रामविशाल पटेल 34 वर्ष, निवासी लुढ़ौती, को मैहर पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी आरोपी ने अपहरण का प्लान बनाने से लेकर व्यापारी को झुरखुलू में पूरनलाल पटेल की अहरी तक पहुंचाने के रास्तों की रेकी कराई थी। इससे पूर्व वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश पुत्र प्रभूदयाल पटेल 25 वर्ष, निवासी कुसेड़ी थाना अमदरा, हाल बोस कॉलोनी मैहर, पूरनलाल पुत्र राधेलाल पटेल 34 वर्ष, निवासी झुरखुलू थाना उचेहरा और मुकेश पुत्र रम्मू पटेल 34 वर्ष, निवासी लुढ़ौती को शनिवार की सुबह ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। अब सिर्फ आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पुत्र सोहनलाल पटेल निवासी झुरखुलू थाना उचेहरा, ही पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पहले दिन पकड़े गए आरोपियों से कार और बाइक भी जब्त की गई थीं। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने के लिए रीवा रेंज के एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था।

इनकी रही अहम भूमिका ---

16 दिसंबर को भैसासुर से गल्ला व्यापारी के अपहरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सीएसपी राजीव पाठक समेत मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, एसआई अशोक सेंगर, महेन्द्र गौतम, संतोष सिंह उलाड़ी, एएसआई रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र दोहरे, राघवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, विपिन सोधिया, पुष्पेन्द्र शुक्ला, प्रकाश सिंह, जय बागरी, आरक्षक अनूप तिवारी, राजेन्द्र सिंह, सौरभ लखेरा, संजय तिवारी, विनय शुक्ला, नरेन्द्र कुमार के अलावा साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल और प्रधान आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   25 Dec 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story