सतना: पथरहटा टोल प्लाजा के पास कार के ऊपर पल्टा सरिया से लोड ट्रक, बेटे समेत दम्पति की दर्दनाक मौत

पथरहटा टोल प्लाजा के पास कार के ऊपर पल्टा सरिया से लोड ट्रक, बेटे समेत दम्पति की दर्दनाक मौत
  • पथरहटा टोल प्लाजा के पास कार के ऊपर पल्टा सरिया से लोड ट्रक
  • बेटे समेत दम्पति की दर्दनाक मौत
  • भीषण हादसे में बाल-बाल बची 5 साल की मासूम

डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत पथरहटा में निमार्णाधीन टोल प्लाजा के पास लोहे की छड़ से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया।इस भीषण हादसे में बेटे समेत दम्पति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि पांच वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गयी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप द्विवेदी पुत्र रामप्रताप द्विवेदी 38 वर्ष निवासी अतर्रा जिला बांदा (यूपी) पेशे से शिक्षक थे,उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय में थी। कुलदीप अपनी पत्नी रुची द्विवेदी 35 वर्ष, पुत्र गोपाल 10 वर्ष और 5 वर्षीय बेटी के साथ कार से छत्तीसगढ़ से अतर्रा जा रहे थे।। गाड़ी वही चला रहे थे और पत्नी उनके बगल की सीट में बैठी थीं जबकि दोनों बच्चे पिछली सीट पर थे।शनिवार दोपहर को लगभग 2 बजे जैसे ही उनकी कार पथरहटा टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी ओवरटेक के दौरान सरिया लोड ट्रक का एक पहिया निकल गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर ही पलट गया।

यह भी पढ़े -हाइवे पर खड़े ट्रक से भिडी बाइक,दो की मौत, 4 घंटे तक घटना-स्थल पर ही पड़े रहे मृतकों के शव

राहगीर ने बच्ची को खींच लिया बाहर

सड़क के किनारे की मिट्टी गीली होने से ट्रक एकदम से पलटा नहीं जिससे कार का पिछला हिस्सा दिख रहा ,तभी रास्ते से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जान की बाजी लगाते हुए नजदीक जाकर देखा तो पिछले गेट के फूटे कांच से बच्ची नजर आ गई तो उसे फौरन बाहर खीच लिया मगर फिर दूसरा मौका नहीं मिला और कार ट्रक के नीचे दब गई ।

तब मिली पुलिस को खबर

हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला तो वहीं किसी प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को खबर कर दी,जिस पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गई।

यह भी पढ़े -3 बदमाशों ने लूटी बोलेरो, पुलिस ने पीछा कर एक को पकड़ा, वाहन भी बरामद

ढाई घंटे चला रेस्क्यू

लगभग ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया गया, तब नीचे दबी कार नजर आई जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे परिवार को बाहर निकाला गया,मगर तब तक कुलदीप, रूचि और गोपाल की मौत हो चुकी थी,इस भीषण हादसे में कुलदीप की 5 वर्षीय बेटी बाल-बाल बच गई,जिसे तत्काल इलाज के लिए हास्पिटल ले जाया गया। यह सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है जो देर शाम उचेहरा पहुंच गए।

टोल प्लाजा निर्माण के चलते वन-वे था मार्ग

बताया गया है कि टोल प्लाजा का काम चल रहा है जिसके चलते एक तरफ का मार्ग बंद रखा गया है।इस वजह से आने-जाने वाले सभी वाहन एक ही तरफ से गुजरते हैं।इसी वजह से यह हादसा हो गया जिसमें एक परिवार तबाह हो गया।

यह भी पढ़े -मैहर के शूटर हेमंत शुक्ला ने दिनदहाड़े नागपुर के फोटोग्राफर को उतारा था मौत के घाट, महाराष्ट्र पुलिस ने लुधियाना से किया गिरफ्तार

Created On :   30 Jun 2024 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story