फ्रॉड: कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी

कनाडा में जॉब दिलाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपए की  ठगी
महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी

डिजिटल डेस्क, पुणे। मालाड में रहने वाली 23 वर्षीय महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है । जालसाज ने पीड़ित महिला को कनाडा के एक नामी अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब साढ़े तीन लाख ठग लिया। इस संबंध में मालाड पुलिस ने धोखाधड़ी के साथ-साथ आईटी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जालसाज की तलाश शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता युवती एक नामचीन अस्पताल में डॉक्टर है और कनाडा में काम करना चाहती थी। इसलिए वह सोशल मीडिया पर कनाडा के विभिन्न अस्पतालों में नौकरी की जानकारी सर्च कर रही थी। 5 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़िता को मैसेज भेजकर उनकी जानकारी मांगी। उसका ऑनलाइन साक्षात्कार कराया और कनाडा में नौकरी ज्वाइन करने के नाम पर विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए उससे पैसे की मांग की। साइबर ठगों ने धीरे धीरे साढ़े तीन लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया लेकिन जब उसके बाद भी उसे जॉइनिंग कब और कहां करना है इसका साफ साफ जवाब नहीं मिल रहा था महिला को उस पैर शक हुआ। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई


Created On :   14 Oct 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story