- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में...
पन्ना: बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में भरा पानी, राहगीर हो रहे परेशान, वाहनों को निकलने में दिक्कत
- बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में भरा पानी
- राहगीर हो रहे परेशान
- वाहनों को निकलने में दिक्कत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक ११ के अंतर्गत आने वाले रानीबाग मार्ग में सडक के बीचोंबीच पानी भरा हुआ है जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को जहां परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं इस मार्ग से चारपहिया व दोपहिया वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही है। यह सडक सबसे ज्यादा चलने वाला मार्ग है यह थोडी सी ही बरसात में कीचडयुक्त हो जाती है। इसके दोनों तरफ से पानी की के लिए नाली भी न होने के चलते बरसात के साथ-साथ लोगों के घरों के निस्तार का पानी भी सडक में पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग को शीघ्र बनवाया जाये जिससे राहगीरों व वार्डवासियों को हो रही समस्या से निजात मिल सके।
यह भी पढ़े -बहन की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग, बहनोई प्रधान आरक्षक और उनकी मां के विरूद्ध प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
Created On : 15 July 2024 10:24 AM