पन्ना: सोमवती अमावस्या पर श्रृद्धालुओं के लिए लगवाया वॉटर कूलर

सोमवती अमावस्या पर श्रृद्धालुओं के लिए लगवाया वॉटर कूलर
  • शहर के पंचम सिंह चौराहा में स्वर्गीय पंचम सिंह यादव की स्मृति में
  • सोमवती अमावस्या पर श्रृद्धालुओं के लिए लगवाया वॉटर कूलर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के पंचम सिंह चौराहा में स्वर्गीय पंचम सिंह यादव की स्मृति में उनकी पुत्रवधु पार्षद कल्पना यादव एवं पुत्र देवेन्द्र सिंह बब्लू यादव ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए एक वॉटर कूलर लगवाया गया है। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ सोमवती अमावस्या के दिन किया गया क्योंकि इस दिन श्री जुगल किशोर जी मंदिर में सर्वाधिक श्रृद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं और पड रही गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए यहां आने वाले लोगों को प्यास लगने पर उन्हें यहां-वहां भटकना पडता है श्री यादव द्वारा वॉटर कूलर लगवाकर पुण्य का कार्य किया गया है। यह वॉटर कूलर २४ घण्टे नि:शुल्क शुद्ध व ठण्डा पेयजल लोगों को उपलब्ध करवायेगा। इस दौरान पार्षद श्रीमती कल्पना यादव ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं व राहगीरों के कंठ की प्यास बुझाना हमारा धर्म व कर्तव्य है इसीलिए इस वॉटर कूलर को लगवाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों व श्रृद्धालुओं ने भी उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़े -रास्ते के बीच में खडी बस को पुलिस ने किया जप्त, चालक व परिचालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Created On :   10 April 2024 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story