प्रेसवार्ता: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन
  • विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन
  • आज विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण विश्व के लगभग 40 देश में कार्य कर रहा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। जिसमं विहिप व बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि श्रीराम मंदिर और रामसेतु के लिए जब कांग्रेस विरोध कर रही थी विश्व हिन्दू परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन करके समाज को जागृज करने का बीडा उठाया और आज श्रीराम मंदिर का साकार रूप विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के आंदोलन का परिणाम है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री आदित्यदत्त पाठक ने कहा कि कि साधु संतों, माता, बहनों व बेटियों की सुरक्षा और हिंदू धर्म की रक्षा के उद्देश्य से बजरंग दल व विव हिंदू परिषद का गठन सांदीपनी मुनि के आश्रम में सन 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया था।

यह भी पढ़े -माध्यमिक शाला पाली तक नहीं हैं पहुंच मार्ग, नाला पार कर जाते हैं स्कूली बच्चे

आज विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण विश्व के लगभग 40 देश में कार्य कर रहा है। बजरंग दल टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा। बताया गया है कि आगामी दिनों में जिले के सभी प्रखंड एवं खंड ग्राम समितियां तक बृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके अलावा हर घर भगवाधारी हर घर बजरंगी का लक्ष्य रखकर गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिला सहसंयोजक सिद्धार्थ शर्मा ने प्रेसवार्ता में आए सभी पत्रकारगणों का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, जिला सहसंयोजक सिद्धार्थ शर्मा, नगर अध्यक्ष अभिराज सिंह आदि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -ऋण वितरण शिविर एवं लखपति दीदी सम्मान पत्र वितरण का दिखाया गया प्रसारण

Created On :   26 Aug 2024 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story