- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आग लगने की बात को लेकर दो पक्षों...
Panna News: आग लगने की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद हुई मारपीट

- धरमपुर थाना के ग्राम चौकिनपुरवा में
- आग लगने की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद हुई मारपीट
Panna News: धरमपुर थाना के ग्राम चौकिनपुरवा में एक घर में आग लगने की बात लेकर दो पक्षों के बीच हुए वाद-विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर एक पक्ष से कुं रोशनी रजक पिता नत्थू रजक उम्र २० वर्ष निवासी चौकिनपुरवा थाना धरमपुर ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २१ अप्रैल को बडक़ू के घर में आग नदी की तरफ से खेत में लग गई थी उसी बगल में हमारी सार है उसमें पडिया बंधी थी तो प्रदीप रजक बोला कि आग कैसे लगी तो मैने कहा कि मुझे नहीं पता तो प्रदीप व गुडिया रजक गालियां देने लगे और प्रदीप ने डण्डे से मारपीट की तो गुडिया रजक ने बाल पकडकर सडक़ में गिरा दिया प्रीति रजक ने भी लाठी मारी। तीनों लोग धमकी दे रहे थे आज तो बच गई दोबारा मिलेगी तो जान से खत्म कर देगें।
वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से श्रीमती गुडिया रजक पति सत्तीदीन रजक ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह दिनांक २१ अप्रैल को ०२ बजे चबूतरे के पास काम कर रही थी तभी मेरे खड़ौरा वाले घर में आग लगी थी जिसे मेरी पुत्री प्रीति पुत्र प्रदीप और गांव के रमेश व बडकू बुझाने लगे थे तभी नत्थू रजक की पुत्री रोशनी आई तो मैने पूंछा कि आग कैसे लगी तो इसी बात पर रोशनी गालियां देने लगी मना किया तो डण्डा उठाकर मारपीट की मौके पर पहुंंची सास को रोशनी के पिता नत्थू रजक ने लाठी मारी रोशी की माँ भी आ गई और गालियां दे रही थी। तीनों मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। पुुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   23 April 2025 6:05 PM IST