- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवित्र नगरी पन्ना में मांस विक्रय व...
Panna News: पवित्र नगरी पन्ना में मांस विक्रय व ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग, नागरिक संरक्षण समिति द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

- पवित्र नगरी पन्ना में मांस विक्रय व ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग
- नागरिक संरक्षण समिति द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
Panna News: नागरिक संरक्षण समिति पन्ना के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पवित्र नगरी पन्ना में मांस विक्रय एवं ध्वनि प्रदूषण को कडाई से रोकने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पन्ना को पवित्र नगरी घोषित किया गया है। पवित्र नगरी में मांस मदिरा विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भी पवित्र नगरों में मांस-मदिरा विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च न्यायालय जबलपुर और एनजीटी के द्वारा भी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु एक्शन प्लान बनाने एवं लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद पन्ना नगर में मांस मछली अंडा विक्रय सहित ध्वनि विस्तारक यंत्रों का खुलेआम उपयोग हो रहा है।
मांस की दुकानें पवित्र नगरी में संचालित होने से जहां लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही है। वहीं ध्वनि प्रदूषण से लोगों को अनिद्राए बेचैनी, मानसिक तनाव, उक्त रक्तचाप जैसी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र पवित्र नगरी पन्ना से मास की दुकानें हटवाने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण की मांग उठाई गई है। ज्ञापन के दौरान योगेन्द्र भदौरिया, प्रणेश राज शर्मा, प्रदीप बाल्मीकि सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
Created On :   23 April 2025 6:02 PM IST