- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकासखण्ड पवई में स्वास्थ्य...
Panna News: विकासखण्ड पवई में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

- स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों
- विकासखण्ड पवई में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित
Panna News: स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा हेतु विकासखंड स्तरर पर बैठकों का प्रतिमाह आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में गत दिवस पवई विकासखंड में स्वास्थ्य सूचकांको की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता व बीएमओ पवई डॉ .ओमहरि शर्मा द्वारा विकासखंड की समस्त कार्यक्रमों में लक्ष्यं विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओ का पंजीयन, गर्भावस्था से लेकर प्रसव पश्चात तक प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं, मातृ मृत्यु के संभावित कारणों का समुदाय अधारित प्रबंधन, शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत टीकाकरण सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
परिवार कल्यागण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाडे 11 से 25 अप्रैल के दौरान आयोजित की जा रही जागरूकता गतिविधियो एवं बास्के्ट ऑफ च्वाइश के आधार पर प्रदान की जा रही अस्थाीई साधनों की सेवाओं की जानकारी ली गई। नवीन साधन अंतरा इंजेक्शंन की सेवाओं की उपस्वास्थ्य केन्द्र वार स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में बीपीएम विपिन खरे, बीईई कमलाकांत त्रिपाठी, बीसीएम राजेन्द्र रैकवार ब्लॉककी समस्त एएनएम, सुपरवाईजर, सीएचओ व आशा सुपरवाईजर उपस्थित रहीं।
Created On :   23 April 2025 3:54 PM IST