मोहन्द्रा: अनूठा विरोध,सड]क न बनने से नाराज ग्रामीण, भैंस के सामने बजाई बीन दिया आवेदन

अनूठा विरोध,सड]क न बनने से नाराज ग्रामीण, भैंस के सामने बजाई बीन दिया आवेदन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले रानीपुरा के ग्रामीण पिछले कई सालों से अपने यहां पक्का पहुंच मार्ग बनवाने की मांग को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिल चुके हैं। बार-बार मांग करने और आश्वासन मिलने के बाद भी यहां के ग्रामीण पक्की सडक़ से अब भी वंचित हैं। इसी बात से नाराज होकर रानीपुरा के सैकड़ो लोगों ने आज गांव के बाहर एकत्र होकर अनूठे तरीके से भैंस को आवेदन दिया व उसके सामने थाली, सीटी, शंख व बीन बजाई। रानीपुरा निवासी पुखराज यादव बताते हैं कि मुख्य सडक़ से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर बसे हमारे गांव के लोग पिछले कई सालों से पहुंच मार्ग को पक्का बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। पक्का मार्ग न होने के कारण यहां बरसात के समय निकलने में खासी परेशानी होती है। गर्मियों में इस सडक़ में धूल के गुबार उड़ते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को होती है।

भैंस को आवेदन देने के अनूठे प्रदर्शन को लेकर ग्रामीण कहते हैं कि हम लोग आवेदन देते-देते और कोरे आश्वासनों को सुनकर थक चुके हैं। ऐसे लगता है कि जैसे हम लोगों की मांग को ठीक उसी तरह अनसुना किया जा रहा है जैसे भैंस के सामने कोई कुछ भी करता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के पूर्व जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सिमरिया से मोहन्द्रा जा रहे थे तो रास्ते में हम लोगों ने रोककर सडक़ की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा था कि यहां से भाजपा को विजयी बनाईये आपकी सडक़ बन जाएगी। वर्ष 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को रानीपुरा से अच्छा खासा समर्थन मिला बावजूद पूरे 5 साल गुजर जाने के बाद भी स्थानीय लोग अपनी इस मांग के पूरा न होने पर खासे निराश है। साल भर पूर्व इस गांव के लोग इसी सडक़ में धान रोपकर प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से राम सिंह यादव, जहान सिंह यादव, पुखराज यादव, चेला पटेल, संतकुमार पटेल, सियाराम पटेल, कोराई पटेल, सीताराम पटेल, रामचंद्र पटेल, अमोल यादव, सौरभ यादव, गौरव यादव, अखिल यादव, दान सिंह यादव, संतोष यादव, दिनेश पटेल, रवि पटेल, रविन्द्र पटेल, सुरेश पटेल मौजूद रहे।

इनका कहना है

इस सडक़ निर्माण के संबंध में पवई विधायक की अनुशंसा लगा हुआ पत्र व स्थानीय पंचायत का प्रस्ताव करीब 2 महीने पहले जिला पंचायत सीईओ के कार्यालय में पहुंचा दिया गया था। बजट के अभाव में यह कार्य लंबित है लेकिन जैसे ही बजट स्वीकृत होगा सडक़ निर्माण कार्य तत्परता से पूर्ण करा दिया जाएगा।

अरुण चौरसिया

सरपंच ग्राम पंचायत मोहन्द्रा व मंडल अध्यक्ष भाजपा

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पूर्व में भी मोहन्द्रा के लोगों को ऐसे ही कई और झूठे आश्वासन दे चुके हैं। पंचायत के सरपंच से लेकर विधायक व मुख्यमंत्री तक जनता का विश्वास खो चुके हैं। आगामी चुनाव में उन्हें, जनता द्वारा इस बात का माकूल जवाब दिया जाएगा। पवई में कांग्रेस का विधायक और भोपाल में कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस सडक़ का निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा।

सारांश पाण्डेय, महासचिव युवक कांग्रेस पन्ना

Created On :   11 Sept 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story