Panna News: मामूली सी बात के विवाद में युवक के साथ मारपीट

मामूली सी बात के विवाद में युवक के साथ मारपीट
  • अमानगंज थाना के ग्राम मकरंदगंज सिमरिया में
  • मामूली सी बात के विवाद में युवक के साथ मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम मकरंदगंज सिमरिया में मामूली सी बात के विवाद में १९ वर्षीय युवक के साथ हाथ घूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक कीरत कुमार पटेल पिता जगदीश पटेल निवासी ग्राम मकरंदगंज सिमरिया द्वारा रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २५ अप्रैल को निमंत्रण के लिए सकतपुरा जा रहा था रास्ते में गांव के ही सत्यम पटेल व अनरूद्ध पटेल द्वारा बहस करते हुए गालियां दी गई मैं अकेला था इसलिए बचकर वहां से वापिस घर आ गया इसी बात विवाद को लेकर दिनांक २७ अप्रैल को सुबह करीब ०९ बजे जब गांव की चक्की से गेहूं पिसाकर घर वापिस लौट रहा था तो अनरूद्ध अपने घर के सत्यम पटेल के साथ खडा था।

सत्यम द्वारा रोककर गालियां दी गई और कालर पकडकर मुक्का मारा फिर दोनों ने हांथ घूसों से मारपीट करने लगे। बडा भाई छत्रपाल बचाने लगा तो सत्यम ने उसे उठाकर जमीन में पटक दिया। मौके पर उपस्थित मेरे बडे पिता जगदीश पटेल, धनीराम पटेल व लोकेन्द्र सिंह ने मुझे और मेरे भाई को बचाया। तब दोनों कह रहे थे आज तो बच गया अगर दोबारा मिलेगा तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा १२६(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Created On :   29 April 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story