- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कीरतपुर ग्राम पंचायत में 60 लाख के...
Panna News: कीरतपुर ग्राम पंचायत में 60 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

- कीरतपुर ग्राम पंचायत में 60 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
- सरपंच बबिता रामबाबू गौतम ने 14 कूलर
- फ्रिज व टीवी गरीब कन्याओं को उपहार में दिए
Panna News: पन्ना जिले की अजयगढ तहसील के ग्राम पंचायत कीरतपुर में बीते दो वर्षों से ग्राम पंचायत की कन्याओं के विवाह में विशेष उपहार प्रदान करते है। इसी क्रम में आज सरपंच बबीता रामबाबू गौतम ने पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम की मौजूदगी में आज ग्राम में विशेष समारोह आयोजित कर गरीब कन्याओं को फ्रिज, टीवी, कूलर, बक्सा, अलमारी सहित विशेष उपहार प्रदान किये। इसी कार्यक्रम में ग्राम के विकास में 60 लाख की निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं उद्घाटन किया गया। जिसमें 20 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, 10 लाख की लागत से बने विशिष्ट अतिरिक्त कक्ष, 15 लाख की नाली एवं सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया।
सर्वप्रथम विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का माला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत के बाद फीता काटकर भवनों का उद्घाटन किया गया। सभी कन्याओं को क्रमश: उपहार प्रदान किया। इस दौरान विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कीरतपुर ग्राम पंचायत के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि पैसे तो बहुत लोग कमाते हैं लेकिन अपनी कमाई से गरीबों की मदद करना पुण्य का काम कम ही लोग करते हैं। ग्राम पंचायत की सरपंच बबिता रामबाबू गौतम अपने ग्राम में गरीबों की मदद कर पुण्य का काम कर रही है मैं इनके कार्य की प्रशंसा करता हूं उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गरीब कल्याण के काम कर रही है। ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि हमारी भाजपा सरकार जनकल्याण के कार्य करती है आम जनमानस हमारी सरकार से खुश है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने इस दौरान संगठन के लोगों से निरंतर जनहित में गरीबों की मदद करने की कार्य की अपील की और ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कीरतपुर ग्राम पंचायत लोगों के लिए अनुकरणीय है जो ग्राम की प्रत्येक कन्या के विवाह में विशिष्ट उपहार प्रदान कर रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सतानंद गौतम ने कहा कि ग्राम पंचायत जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से कीरतपुर ग्राम पंचायत में निरंतर बड़े-बडे काम हो रहे हैं हमें उम्मीद है कि और भी कार्य होंंगे। उन्होंने कहा कि गांव में जितने भी जरूरतमंद लोग होते हैं सभी की ग्राम पंचायत एवं मेरा परिवार मदद करता है जब से मेरी अनुज वधु सरपंच बनी है हम लोग अपनी निजी रूप से गरीबों की मदद कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ हमारे ग्राम पंचायत के लोगों को मिले इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं। इस दौरान नगरपरिषद अजयगढ की अध्यक्ष सीता गुप्ता, जनपद सीईओ सतीश नागवंशी, राकेश चौबे, जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, वृंदावन पटेल, रामायण लोधी, अभिमन्यु सिंह, रामबाबू गौतम, के.के. गौतम, राम प्रताप यादव प्रेम वर्मा, अमृतलाल नागर, देवीदीन यादव, फूलचंद पहलवान, नीलांशु त्रिवेदी, विनोद तिवारी, पीयूष त्रिपाठी व बहादुर राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Created On :   29 April 2025 11:59 AM IST