एक माह में घटित दूसरी घटना: बुचुआ नाला के गहरे गढ्ढे में डूबने से मामा-भांजे की मौत, ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा

बुचुआ नाला के गहरे गढ्ढे में डूबने से मामा-भांजे की मौत, ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा
  • बुचुआ नाला के गहरे गढ्ढे में डूबने से मामा-भांजे की मौत
  • ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा
  • एक माह में घटित हुई दूसरी घटना

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले के बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत करीब दो किलोमीटर दूर पहाडीखेरा मार्ग स्थित बुचुआ नाला के समीप ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए पत्थर की खुदाई के बाद खुले छोड़े गए गहरे पानी से लबालब गड्ढे में गिरे एक २२ वर्षीय व १७ वर्षीय युवकों की पानी में डूबने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनहाई के धीरापाल का २२ वर्षीय पुत्र सुरेश पाल अपने भांजे रोहित पाल पिता रमेश पाल उम्र १७ वर्ष निवासी ग्राम अमरईरया व पुन्ना लाल पिता मंगीलाल उम्र १७ वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना अजयगढ़ गुरूवार सुबह करीब ०९ बजे बुचुआ नाला नहाने गए थे। जहां पर सुरेश पाल ने कपड़े उतारकर गहरे गड्ढे में छलांग लगा दी तैरते न बनने के कारण कुछ देर में वह डूबने लगा और मदद की गुहार लगाने लगा मदद की गुहार लगाते देख उसके भांजे रोहित पाल ने अपने मामा को बचाने गड््ढे में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़े -इमलाहट में आकशीय बिजली गिरने से बैल की मौत, घटना में बाल-बाल बचे पास खडे चरवाहे

गढ्ढे में बडी चट्टान होने के कारण से सुरेश पाल उसमें फंस गया और रोहित पाल भी अपने मामा को नहीं बचा सका और वह भी डूब गया। अचानक घटित हुई घटना को देखते हुए पुन्ना लाल वहीं रोने व चिल्लाने लगा किन्तु उसे बचाने के लिए कोई मदद नहीं मिल सकी। उसने घटना की पूरी जानकारी परिजनो को दी परिजनों द्वारा डायल १०० पर फोन करके घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पहाडीखेरा चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह पुलिस बल व थाना बृजपुर से आरक्षक अशोक बागरी सहित घटना स्थल पर पहुंचे तथा पानी में डूबे युवकों के शव को किसी तरह बाहर निकलवाया परंतु उन दोनों की सांसे थम चुकीं थीं। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया है। इस प्रकार अचानक हुए इस हादसे से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पहाडीखेरा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए, वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी

सडक निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा, एक माह में दूसरी घटना

पहाडीखेरा से दो किलोमीटर दूर बुचुआ नाला की जमीन में पत्थर मौजूद होने के कारण गिट्टी बनाने के लिए पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा के्रशर प्लान्ट गिट्टी के लिए लगाया गया था। गिट्टी बनाने के लिए पत्थरों की जेबीसी से खुदाई करवाकर निकाले गए पत्थरों से लंबा-चौड़ा और करीब ३० फुट गहरा गड्ढा बना गया था और इसी गड्ढे में बरसात का पानी लबालब भर जाने के कारण खुले पड़े गढ्ढे में चट्टाने भी मौजूद हैं। वहां उत्सुकता वश लोग नहाने के लिए पहुंच जाते है पर यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा गिट्टी बनाने के लिए पत्थरों की खुदाई तो कर ली गई परंतु इस गहरे गढ्ढे को काम पूरा होने के बाद सही ढंग से बंद नहीं कराया गया। जिससे एक माह के अंदर यहां पर दो दर्दनाक घटनाओं में लोगों की मौत हो गई। बावजूद इसके प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अभी १५ दिवस पूर्व हीरापुर निवासी सतीश कुमार वर्मा का १८ वर्षीय पुत्र मनोज उर्फ नरेन्द्र वर्मा अपने गांव के ही चार मित्रों के साथ बुचुआ नाला घूमने पहुंच गया था जो वहीं नहाने लगा परंतु गहरे गढ्ढे होने के कारण वह वहीं पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई थी। लोगों ने मांग की है कि इस प्रकार क्षेत्र में बने हुए विभिन्न खुले पडे गढ्ढों, कुओं और बावडियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें जिससे इस प्रकार की घटनायें न हो सकें।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए, वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी

Created On :   23 Aug 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story