- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शो पीस बनीं नवनिर्मित पानी की दो...
पन्ना: शो पीस बनीं नवनिर्मित पानी की दो टंकी, बरसात मेंं भी जल संकट से जूझ रहे है सलेहा वासी
- शो पीस बनीं नवनिर्मित पानी की दो टंकी
- बरसात मेंं भी जल संकट से जूझ रहे है सलेहा वासी
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। नलजल योजना के तहत ग्राम पंचायत सलेहा में पानी की दो टंकियों का निर्माण कार्य कराया गया है जिससे ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके किन्तु जल विकास निगम एवं पीएचई विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों एवं ठेकेदारो की मनमानी के चलते पानी की दोनों टंकियां शोपीस बनीं हुई है और लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। आरोप है कि ठेेकेदार द्वारा टंकी के निर्माण सहित पाइप लाइन डालने के कार्य में अनिमिततायें की गई हैं जिसकी वजह से सलेहा में पानी को लेेकर पूर्व की तरह की स्थिति बनी हुई है सलेहा ग्राम की आबादी ८ से १० हजार है। इसके बावजूद स्थानीय नागरिकों को नव निर्मित वन विभाग परिसर की टंकी एवं पावर हाउस परिसर में बनी टंकी से पानी की सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं हैं इसके चलते लोगों द्वारा मांग की गई थी कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नवीन टंकी का निर्माण का होना चाहिए जिसको लेकर लंबे समय बाद दो नवीन टंकिया का निर्माण कार्य किया गया।
यह भी पढ़े -तीन साल से नहीं हाई स्कूल में बिजली कनेक्शन, भीषण गर्मी में बिना पंखे के पढाई करने को मजबूर बच्चे
निर्माण कार्य तो पूरा हो गया लेकिन आज तक प्रतिदिन टंकी से पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है। विगत एक साल पहले ठेकेदार द्वारा नगर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी सडक़ की खुदाई की गई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा जितनी रूचि सडक खोदने में दिखाई दी किन्तु एक साल गुजर जाने के बाद भी खोदी गई सडक़ को पाटकर उसे पूर्व की तरह करने का कार्य नहीं किया गया जिससे लोगों को सलेहा की सडक़ो में आवागमन की समस्या में परेशानी का सामना करना पड रहा है। खुदी हुई सडक़ में पैदल राहगीर, साइकिल एवं मोटर साइकिल चालक गिरकर घायल हो रहे है एवं छोटे बच्चे अक्सर स्कूल जाते समय मार्ग के गढ्ढो में गिरकर लहुलुहान हो जाते हैं। इसको लेकर लोगों द्वारा उच्चाधिकारियोंं को अवगत कराया गया है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्रामवासियों की मांग है कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नलजल योजना को सुचारू रूप से शुरू किया जाये साथ ही साथ पाइप लाइन डालने के लिए जो सडक़े खोदी गई है उनकी पूरी तरह से मरम्मत की जाये।
यह भी पढ़े -बृजपुर पंचायत द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित
Created On :   20 July 2024 10:24 AM IST