पन्ना: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर संपन्न

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर संपन्न
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर संपन्न
  • प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में भारत स्काउट एवं गाइड केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य जबलपुर संभाग का दो दिवसीय शिविर का प्रारम्भ स्काउट एवं गाइड के जन्मदाता लॉर्ड वेडेंन पॉवेल के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में प्रवेश, प्रथम, द्वितीय सोपान तथा कब, बुलबुल शामिल रहे। शिविर के पहले दिन भारत स्काउट एवं गाइड का इतिहास, साइन एसेल्यूट तथा स्काउट गाइड मोटो, प्रार्थना, झंडा गीत तथा ड्रेस के बारे में मध्याहन भोजन के पहले बच्चों को बताया गया और उसके बाद उनका परीक्षण किया गया। प्रवेश के प्रतिभागियों ने इस स्काउट आन्दोलन में आए उन्हें प्राचार्य द्वारा स्कार्फ पहनाया गया तथा मेम्बरशिप प्रदान कर उनका मुंह मीठा करवाया गया। भारत स्काउट एवं गाइड केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य जबलपुर संभाग के द्वितीय दिवस शिविर का प्रारम्भ बीपी-6 से होता है। लार्ड वेडेन पावेल ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ अभ्यास बताएं जिनसे स्काउट्स अपने शरीर को स्वस्थ और प्रसन्नचित रख सकते है। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जो सभी धर्मों को एक साथ रहने का संदेश देती है।

यह भी पढ़े -शैलेन्द्र तिवारी शैलू ने ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से सदस्यता

स्काउट एवं गाइड ने बांस एवं बेडशीट की सहायता से तंबुओं का निर्माण किया गया तथा उन्हें फूलों एवं पत्तों से सजाया गया। इन तम्बुओं के निरीक्षण तथा कैंप फायर के लिए प्राचार्य का कलर पार्टी द्वारा स्वागत किया गया तथा कैंप के बारे में स्काउट्स के द्वारा बताया गया तथा कब एवं बुलबुल द्वारा घेरा बनाकर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका प्राचार्य ने विधिवत निरीक्षण किया, इसके बाद शिविर में शांति, परोपकार, भाईचारा तथा समानता का संदेश लेकर आए संदेशवाहकों द्वारा शिविर में अग्नि प्रज्वलित की गई। अग्नि प्रज्वलन के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने शिविर गीत आग हुई है रोशन आओ, आओ आग के पास गीत का सामूहिक गान किया गया। स्काउट गाइड्स तथा कब, बुलबुल द्वारा गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस शिविर में प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में एडवांस स्काउट मास्टर पुष्पेन्द्र प्रजापति, दिनेश यादव, हरिओम शरण, प्रदीप पाण्डेय तथा एडवांस गाइड कैप्टन नेहा लखेरा, नेहा जैन शामिल रहीं। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया ने छात्रों को स्काउट गाइड के नियम एवं प्रतिज्ञाओं को दोहराते हुए उन्हें इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात का सन्देश दिया की हमें सभी को दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़े -बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं देवर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज


Created On :   5 Feb 2024 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story