- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पार्षद के लिए दो एवं जपं सदस्य पद...
उप निर्वाचन: पार्षद के लिए दो एवं जपं सदस्य पद के उप निर्वाचन के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में, 11 सितम्बर को होगा मतदान, चुनाव चिन्ह आवंटित
- उप निर्वाचन के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में
- 11 सितम्बर को होगा मतदान
- चुनाव चिन्ह आवंटित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के लिए घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगर परिषद अजयगढ के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद तथा जनपद पंचायत गुनौर के वार्ड क्रमांक 14 में जपं सदस्य पद के लिए आगामी 11 सितम्बर को मतदान होगा। इसके अतिरिक्त जिले की दो ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए भी उप निर्वाचन कराया जाएगा। 31 अगस्त को नाम वापसी प्रक्रिया के उपरांत पार्षद के लिए दो तथा जपं सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में हैं। नगर परिषद अजयगढ के वार्ड 14 से भारतीय जनता पार्टी की अभ्यर्थी मालती रजक और इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी पूनम साहू चुनाव लडेंगीं। इसी तरह गुनौर जनपद पंचायत के वार्ड 14 से जपं सदस्य के लिए अंतिम रूप से पात्र पाए गए चार अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
यह भी पढ़े -उल्टी दस्त की चपेट में आई दो महिलाओं की मौत, अजयगढ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हरनामपुर के देवरीपुरवा गांव का मामला
अभ्यर्थी अनीता पाण्डेय को चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, जडा बाई को बरगद का पेड, मल्लू बेटालाल पटेल को झोपडी और संतोषी देवी परौंहा को ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पलोही से सरपंच के उप निर्वाचन के लिए अंतिम रूप से आठ अभ्यर्थी पात्र पाए गए। इनमें चंदन सिंह परिहार उर्फ भइया राजा को चश्मा, दद्दु राजा को कांच का गिलास, देवेन्द्र सिंह को फलों सहित नारियल का पेड, दुर्ग सिंह उर्फ बबलू राजा को हस्तचलित पम्प, इन्द्रपाल सिंह परमार को ताला और चाबी, राघवेन्द्र सिंह को अनाज बरसाता हुआ किसान, राजेन्द्र सिंह को सब्जियों की टोकरी और सुनीता सिंह परमार को घंटी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी तरह से शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सारंगपुर में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए सात अभ्यर्थी मैदान में है। इनमें अभ्यर्थी ब्रजेश को चश्मा, धनीराम प्रजापति को कांच का गिलास, गोपाल प्रसाद प्रजापति को फलों सहित नारियल का पेड, मूलचन्द्र प्रजापति को हस्तचलित पम्प, राम रतन को ताला और चाबी, रूपलाल वर्मा को अनाज बरसाता हुआ किसान और सखी बाई को सब्जियों की टोकरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय पोषण माह आज से, आंगनबाडी केन्द्र में हुआ वृक्षारोपण
पंच के 13 पद पर निर्विरोध निर्वाचन
उप निर्वाचन अंतर्गत अजयगढ विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 04 वार्ड में रिक्त पंच पद के लिए चार अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गए हैं। प्रत्येक वार्ड से एक-एक अभ्यर्थी द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए जाने के फलस्वरूप पंच का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। इसी तरह गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के 20 वार्ड में रिक्त पंच के 20 पद के विरूद्ध ०9 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि एक अभ्यर्थी का नामांकन विधिमान्य नहीं पाया गया। गुनौर में भी वार्ड पंच के लिए एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था। यहां के कुल 10 वार्ड में पंच पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं होने के कारण तथा एक वार्ड के लिए नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने के कारण कुल 11 पंच के पद इस बार के उप निर्वाचन के बावजूद रिक्त रह जाएंगे।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत विकास योजना पर पंचायत प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण सम्पन्न
Created On :   2 Sept 2024 11:27 AM IST