भाभी के साथ मारपीट: खेत की मेढ़ की बारी उखाड़ने के विवाद में, दो देवरों ने भाभी के साथ की मारपीट

खेत की मेढ़ की बारी उखाड़ने के विवाद में, दो देवरों ने भाभी के साथ की मारपीट
  • खेत की मेढ़ की बारी उखाड़ने के विवाद में
  • दो देवरों ने भाभी के साथ की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र की चंदौरा चौकी अंतर्गत खेत की बारी उखाडऩे के विवाद में ३२ वर्षीय महिला के साथ उसके दो देवरों द्वारा गाली-गलौंच कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया संपत लोध पति अवेधश लोध उर्फ मरिया लोध निवासी ग्राम चंदौरा की रिपोर्ट पर आरोपीगणों चन्द्रभान उर्फ चुनुववाद लोध पिता भागवत लोध एवं कामता उर्फ चेला लोध पिता भागवत लोध निवासी चंदौरा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), ३51(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -दो कारों में आमने-सामने हुई जोरदार भिडंत, घटना के बाद नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर मार्ग में लगा जाम, परेशान होते रहे यात्री

दर्ज हुए प्रकरण के अनुसार दिनांक १० अगस्त २०२४ को करीब ३ बजे फरियादिया संपत बाई चंदौर स्थित अपने धोबिनपुरवा हार के खेत मे काम कर रही थी उसी दौरान संपत बाई के देवर चन्द्रभान उर्फ चुनुवाद एवं कामता उर्फ चेला लोधी पहुंचकर खेत की बारी उखाडने लगे। संपत बाई द्वारा बारी उखाडने से मना किया तो उसके दोनों देवर बोले पति को बुलाओ तब उसने कहा कि मुझे नहीं पता कहां गए है तो फिर दोनों देवर गालियां देने लगे कामता ने चन्द्रभान से मारने के लिए कहा तो चन्द्रभान ने हाथ में लिए कुल्हाडी का बेंत मार जो सिर में लगा खून बहने लगा तथा हाथों में सूजन आ गई मौेके पर गुड्डू धोबी एवं पटवारी उर्फ धर्मेन्द्र ने बीच-बचाव किया। जाते समय दोनों बोल रहे थे कि रिपोर्ट कराने गई तो जान से खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़े -अजयगढ़ में बड़ी दरगाह का ताला तोड़ कर हुई चोरी, दानपत्र में लोगों द्वारा दान में दिए गए २० हजार रूपए नही मिलें

Created On :   12 Aug 2024 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story